Breaking News
delhi-case

Delhi Kanjhawala Accident: पोस्टमार्टम में नहीं हुई रेप की पुष्टि, FSL रिपोर्ट का इंतजार

  • कंझावाला हॉरर केस में आई पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट

  • पुलिस इस केस में रेप की बात को गलत बता रही, जांच जारी 

  • पांचों आरोपी नए साल की पार्टी मुरथल से करने के बाद लौट रहे थे

Delhi Kanjhawala Accident: दिल्ली के सुल्तानपुरी में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाली अंजलि की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आ गई है. इस मामले में हर रोज नई नई अपडेट आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि, पुलिस को अभी भी FSL रिपोर्ट का इंतजार है. फिलहाल, पुलिस इस मामले में लगातार कह रही है कि यह एक्सीडेंट केस है, पीड़िता के साथ रेप नहीं हुआ है. लड़की के परिजनों ने पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठाते हुए इसे निर्भया जैसा केस बताया था.

कार एक्सीडेंट में हुई अंजलि की मौत- पुलिस

दूसरी तरफ मृतक लड़की की सहेली के 164 के बयान हो गए हैं। लड़की ने कोर्ट में कहा है कि हम दोनों ने शराब पी रखी थी। वह भी शराब के नशे में थी और वह दुर्घटना के बाद डर की वजह से वह अपने घर चली गई थी। मृतक लड़की की सहेली सुल्तानपुरी की रहने वाली हैं। पुलिस का दावा था कि अंजलि की स्कूटी का कार से एक्सीडेंट हुआ. इसके बाद उसका पैर कार में फंस गया. इससे पहले घिसटती चली गई और आरोपियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. जब आरोपियों ने आगे कार रोकी तो देखा कि एक शव उनके कार में फंसा है. इसके बाद वे शव को सड़क पर छोड़कर भाग गए. पुलिस ने इस मामले में कार को बरामद कर लिया है और सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया. लेकिन पुलिस की इस थ्योरी पर परिजनों ने सवाल उठाए थे.

पीड़िता का आज पोस्टमार्टम हुआ. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पीड़िता के शव को परिवार को सौंपा जाएगा. पीड़िता के मामा ने बताया कि शव को मंगोलपुरी स्थित करण विहार लाया जाएगा, जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

क्या था पूरा मामला

बाहरी दिल्ली इलाके में रोंगटे खड़े कर देने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है. शराब के नशे में चूर पांच युवकों ने अपनी बलेनो कार से स्कूटी सवार युवती को पहले टक्कर मारी और फिर उसे करीब चार किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए. युवती कार में फंसी रही और रईसजादों की कार चलती रही. युवती की हालत यह हो गई कि उसकी सारी हड्डियां चकनाचूर हो गई और उसके तन पर एक भी कपड़ा नहीं बचा.

युवती के दोनों पैर, सिर व शरीर के अन्य हिस्से बुरी तरह कुचल गए. दिल्ली को दहला देने वाली यह घटना उस समय सामने आई है जब नए साल के जश्न को लेकर पूरी दिल्ली पुलिस यहां तक दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा सड़कों पर थे. इसे देश की सबसे बड़ी दर्दनाक सड़क दुर्घटना बताया जा रहा है. सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. युवती के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

About Ragini Sinha

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …