Breaking News

Maruti Suzuki India का निर्यात 2022 में 28 प्रतिशत बढ़ी, इन मॉडल की हुई अधिक बिक्री

  • मारुति सुजुकी इंडिया के लिए 2022  रहा अधिक लाभदायक

  • निर्यात 2022 में 28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,63,068 इकाई रहा 

  • कंपनी का पिछला उच्चतम निर्यात 2021 में 2,05,450 इकाई था

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) का निर्यात 2022 में 28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,63,068 इकाई रहा है जो कंपनी का अब तक का सर्वाधिक निर्यात है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी का पिछला उच्चतम निर्यात 2021 में 2,05,450 इकाई था। कंपनी ने कहा कि पिछले साल सबसे ज्यादा निर्यात किए गए मॉडल- डिजायर, स्विफ्ट, एस-प्रेसो, बलेनो और ब्रेजा थे।

ये भी पढ़ें:-कोल इंडिया को वित्त वर्ष में 70 करोड़ टन का उत्पादन लक्ष्य पार करने का भरोसा : चेयरमैन 

एमएसआईएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेयूची ने कहा, ”लगातार दूसरे साल निर्यात में दो लाख का आंकड़ा पार करना हमारे उत्पादों के भरोसे, गुणवत्ता, विश्वसनीयता, प्रदर्शन और जेब के अनुकूल होने को दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा कि यह उपलब्धि वैश्विक ग्राहकों के लिए उत्पादों के निर्माण के भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के प्रति हमारी मजबूत प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

कंपनी ने कहा कि उसने पिछले साल कोविड-पूर्व ​​​​वर्ष यानी 2019 में निर्यात की गई मात्रा से दोगुने से अधिक 1,07,190 इकाइयों का निर्यात किया। 2020 में महामारी और आपूर्ति श्रृंखला बाधाओं के चलते कंपनी का निर्यात घटकर 85,208 इकाई रह गया था। एमएसआईएल का 2018 में निर्यात 1,13,824 इकाई था।

ये भी पढ़ें:-नई औद्योगिक नीति पर काम कर रहा है DPIIT, ‘मेड इन इंडिया’ ब्रांड को मिलेगा बढ़ावा

About Sakshi Singh

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …