Breaking News

Delhi Liquor Policy Case: ED ने KCR की बेटी कविता को आज फिर बुलाया, करेगी पूछताछ

  • ED ने केसीआर की बेटी कविता को आज फिर बुलाया

  • सोमवार को चली थी 10 घंटे पूछताछ

  • कविता पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है

Delhi Liquor Policy Case:  दिल्ली की नई शराब नीति केस में प्रवर्तन निदेशालय ने तेलंगाना सीएम केसीआर की बेटी के कविता को आज यानी मंगलवार को एकबार फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। जांच एजेंसी ने सुबह 11 बजे उन्हें ईडी दफ्तर में पेश होने को कहा है। सोमवार 20 मार्च को केंद्रीय एंजेंसी ने बीआरस नेता से 10 घंटे तक पूछताछ की थी। इससे पहले 11 मार्च को भी उनसे करीब 9 घंटे तक पूछताछ चली थी।

ईडी ने दिल्ली शराब घोटाला केस में भारत राष्ट्र समिति की नेता और तेलंगाना विधान परिषद की सदस्य के कविता पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है। इस मामले में उनके खिलाफ शिकंजा कसता जा रहा है। हैदराबाद बेस्ड बिजनेसमैन अरूण रामचंद्रन पिल्लई को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा कविता के पूर्व चार्टर्ड अकाउंटेड (सीए) रहे बुच्ची बाबू गोरंटला को भी अरेस्ट किया जा चुका है।

दिल्ली शराब घोटाले में जांच एजेंसियां ‘साउथ कार्टेल’ की भूमिका को बार-बार इंगित कर रही हैं। इसके तार तेलंगाना सीएम केसीआर की बेटी कविता और आंध्र प्रदेश में सरकार चला रही वाईएसआर कांग्रेस के एक सांसद से जुड़ रहे हैं। बिजनेसमैन अरूण रामचंद्रन पिल्लई ने पूछताछ के दौरान बीआरएस नेत्री कविता का नाम लिया था। पिल्लई साउथ कार्टेल’ का फ्रंटमैन कहा जाता है और उसके कविता से भी नजदीकी होने की बात कही जा रही है।

सोमवार को पूछताछ के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने दोनों का आमना – सामना कराया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों के बयानों में विरोधाभास पाया गया। पिल्लई पर आरोप है कि शराब नीति में बदलवा के लिए उसने आप नेताओं को 100 करोड़ रूपये दिए थे। ऐसा उसने के कविता के कहने पर किया था। हालांकि, कविता इन आरोपों को सिरे से खारिज करती रही हैं।

ईडी द्वारा दफ्तर बुलाकर पूछताछ किए जाने के खिलाफ तेलंगाना की एमएलसी के कविता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने नियमों का हवाला देते हुए कहा था कि ईडी किसी महिला को पूछताछ के लिए अफने ऑफिस नहीं बुला सकती, महिला से उसी के घर पर पूछताछ हो सकती है। इस याचिका पर शीर्ष अदालत 24 मार्च को सुनवाई करेगा। हालांकि, तब तक कोर्ट ने उन्हें पूछताछ से बचने के लिए कोई अंतरिम राहत नहीं दी।

बता दें कि शराब नीति घोटाले को लेकर ईडी से पहले सीबीआई के कविता से पूछताछ कर चुकी है। पिछले साल दिसंबर में केंद्रीय जांच एजेंसी ने हैदराबाद स्थित उनके आवास पर पूछताछ की थी।

About Ragini Sinha

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …