Breaking News

PM मोदी ने जापानी पीएम फुमियो किशिदा को खिलाए गोलगप्पे, लस्सी का भी चखाया स्वाद

  • जापान के पीएम फुमियो किशिदा का भारत दौरा 

  • PM मोदी ने फुमियो को खिलाए गोलगप्पे

  • लस्सी का आनंद भी लिया

नेशनल डेस्क:  इन दिनों जापान के पीएम फुमियो किशिदा भारत के दौरे पर हैं. सोमवार 20 मार्च को उन्होंने नई दिल्ली में स्थित हैदराबाद हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस बीच दोनों देशों के नेताओं के बीच कई खास मुद्दों पर बातचीत हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ राजधानी दिल्ली के बुद्ध पार्क में सैर करने गए। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बीच फुमियो किशिदा को पारंपरिक खाने का भी स्वाद चखाया। PM मोदी ने जापान के पीएम फुमियो को गोलगप्पे खिलाए। इसी के साथ दोनों ने लस्सी का आनंद भी लिया।

           PM Narendra Modi And Japanese PM Fumio Kishida Tried Gol Gappe Lassi And  Aam Panna In Delhi - VIDEO: PM मोदी ने जापानी पीएम फुमियो किशिदा को खिलाए  गोलगप्पे, लस्सी का भी

किशिदा को पीएम मोदी ने दिया खास तोहफा
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा को ‘कदमवुड जाली बॉक्स’ (कदम्ब की लकड़ी से बना जालीदार बक्सा) में लगी चंदन की बुद्ध की प्रतिमा भेंट की। कलाकृति कर्नाटक की समृद्ध विरासत से जुड़ी हुई है।

          Indo-Japan Friendship: गोलगप्पे से पीएम मोदी ने दुनिया को दिया बड़ा संदेश,  जानिए कैसे जापान फिर हुआ मोदी का मुरीद - Indian Viewer

द्विपक्षीय मुद्दों पर हुई चर्चा
इससे पहले हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी और जापानी पीएम फुमियो किशिदा के बीच क्रिटिकल टेक्नोलॉजी, डिजिटल समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। लॉजिस्टिक, फूड प्रोसेसिंग, स्टील, एमएसएमई जैसे क्षेत्रों में भी दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। जापानी प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को मई महीने में जी-7 की बैठक में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।

              Delhi: जापानी पीएम फुमियो किशिदा ने पीएम मोदी के साथ खाये गोलगप्पे, बुद्ध  जयंती पार्क में जायके के साथ राजनीति - PM Modi and PM kishida discussed  India japan ties while ...

भारत-जापान वैश्विक रणनीतिक साझेदारी का लिया संकल्प
पीएम मोदी और जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने भारत-जापान वैश्विक रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि यह शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध हिंद-प्रशांत के लिए महत्वपूर्ण है। दोनों प्रधानमंत्रियों ने भारत-जापान द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की। साथ ही रक्षा उपकरण और प्रौद्यौगिकी सहयोग, स्वास्थ्य और डिजिटल साझेदारी पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

2023 को टूरिज्म एक्सचेंज के रूप में मना रहा भारत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और जापान वर्ष 2023 को ‘टूरिज्म एक्सचेंज’ वर्ष के रूप में मना रहे हैं। इसके लिए दोनों देशों ने ‘कनेक्टिंग हिमालयाज विद माउंट फूजी’ नाम का थीम चुना है। उन्होंने कहा कि भारत जी-20 और जापान जी-7 की अध्यक्षता कर रहा है। इसलिए अपनी-अपनी प्राथमिकताओं और हितों पर साथ मिलकर काम करने का यह उत्तम अवसर है।

जापान के पीएम ने क्या कहा?

जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने कहा- ‘मैंने आज पीएम मोदी को हिरोशिमा में होने वाले G-7 समिट के लिए निमंत्रण दिया और उन्होंने इसे स्वीकार भी कर लिया है। साथ ही जापानी पीएम बोले- ‘मैं भारत की धरती से आजाद इंडो-पैसिफिक को लेकर अपना विजन साझा करूंगा।

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …