आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना देश
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी
रूटों पर आवाजाही बंद
नेशनल डेस्क: देश आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये लगातार 9वां स्वतंत्रता दिवस संबोधन होगा। इस समारोह को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई है।
इन रूटों पर आवाजाही बंद
- नेताजी सुभाष मार्ग दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक
- लोथियन रोड जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल तक
- एसपी मुखर्जी मार्ग एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक
- चांदनी चौक रोड फाउंटेन चौक से लाल किला तक
- निषाद राज मार्ग रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक
- एस्प्लेनेड रोड और इसकी लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक
- राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड
- आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर सलीमगढ़ बाईपास तक आउटर रिंग रोड
इन जगहों पर भी आवाजाही पर रोक
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा, लोनी, सिंघू, गाजीपुर, बदरपुर, साफिया, महाराजपुर, आया नगर, औचंडी, सूर्य नगर, रजोकरी, ढांसा, अप्सरा, कालंदी कुंज, झरोड़ा, भोपुरा, लाल कुआं, पुल प्रह्लाद पुर और टिकरी बॉर्डर पर कमर्शियल व निजी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।
ये रोक रविवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 11 बजे तक रहेगी. एडवाइजरी में कहा गया कि कौरिया पुल, लाल किला, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली बसें आईएसबीटी पुल (युधिष्ठिर सेतु) से गुजरेंगी और मोरी गेट यू-टर्न के पास बुलेवार्ड रोड पर टर्मिनेट होंगी।
बसों को लेकर भी एडवाइजरी जारी
एडवाइजरी के अनुसार पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला, भाई माटी दास चौक, मोरी गेट, आईएसबीटी, प्रगति मैदान और अंबेडकर स्टेडियम टर्मिनल पर टर्मिनेट होने वाली सभी बसें तुर्कमान गेट आसफ अली रोड के सामने टर्मिनेट होंगी. इसके अलाव दक्षिण दिल्ली से लाल किला, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, भाई माटी दास चौक (फाउंटेन) की ओर जाने वाली बसें रिंग रोड-एनएच-24, सीमांत बांध (पुष्ता) रोड और नए आईएसबीटी ब्रिज के रास्ते डायवर्ट की जाएंगी और बुलेवार्ड रोड पर टर्मिनेट होंगी।