Breaking News

छठ पूजा को लेकर दिल्ली के LG ने सीएम केजरीवाल को दिए निर्देश, 30 अक्टूबर को होगा ड्राइ-डे

  • दिल्ली के LG ने सीएम केजरीवाल को लिखा पत्र

  • छठ पूजा के दिन को किया ड्राइ-डे घोषित

  • यमुना के पानी में झाग को लेकर दिए निर्देश

  • घाटों पर सफाई दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी

नेशनल डेस्क: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को पत्र लिखा है। उन्होंने छठ पूजा (Chhath Pooja 2022) को लेकर दिल्ली सरकार (Delhi Government) को दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने छठ महापर्व के दिन (30 अक्टूबर) को ड्राइ-डे (Dry Day) घोषित करने के निर्देश दिए हैं।

एलजी सक्सेना (LG Saxena) ने यमुना के पानी में लग रहे झाग को लेकर भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने सीएम केजरीवाल को निर्देश दिया कि यह दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है कि वह छठ के लिए घाटों की साफ-सफाई कराए।

ये भी पढ़ें: छठ से पहले आसनसोल से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर राजनीतिक घमासानस, ‘लापता सांसद’ के लगे पोस्टर

2 साल के कोरोना काल के बाद पहली बार राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है। एलजी विनय कुमार सक्सेना ने लिखा कि इस साल कोरोना (COVID – 19) के बाद पूजा बड़े स्तर पर हो रही है। इस साल छठ के लिए 840 से ज्यादा घाट तैयार किए गए हैं। छठ बड़ा त्यौहार है, भारी संख्या में लोग घाटों पर इक्कठा होंगे इसलिए तैयारी उसी हिसाब से की जाए। उन्होंने लिखा कि प्रशासन की जिम्मेदारी है कि छठ की तैयारी में कोई कमी न रह जाए। LG ने पत्र में लिखा कि यह दिल्ली सरकाक की जिम्मेदारी है कि छठ घाटों पर साफ-सफाई (Cleanliness) का ध्यान रखा जाए। उन्होंने लिखा कि साथ ही लोगों को सिंगल प्लास्टिक (Single Use Plastic) न यूज करने लिए प्रोत्साहित करे।

ये भी पढ़ें: महापर्व छठ की शुरुआत, छठ में सिंदूर का विशेष महत्व, कैसे लगाएं सिंदूर जानिए

यमुना नदी (Yamuna River) में जहरीला झाग चिंता का विषय बना हुआ है। यमुना के पानी में झाग से श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को खतरा है। उन्होंने लिखा कि जिन घाटों पर 40 हजार तक श्रद्धालु पहुंचते हैं वहां पर विशेष तरीके से प्लानिंग के साथ झाग का निदान किया जाए।

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …