Breaking News

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज के दोनों मुकाबले बारिश की भेंट चढ़े, एक-एक अंक से करना पड़ा संतोष

  • टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज के दोनों मुकाबले बारिश की भेंट चढ़े

  • दोनों टीमों को एक-एक अंक से करना पड़ा संतोष

  • अब तक चार मुकाबले रहे बेनतीजा

खेल डेस्क: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज के दोनों मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए। सुबह अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच मैच में टॉस तक नहीं हो पाया और फिर इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच में भी यही हाल रहे। चारों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा।

अब तक चार मुकाबले रहे बेनतीजा
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक चार मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। इन दोनों मुकाबलों से पहले दक्षिण अफ्रीका-जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान मैच में भी बारिश के कारण नतीजा नहीं निकल पाया था। इन टीमों को भी एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा था।

T20 World Cup 2022 updated points table after 2 washouts on 28 october T20 WC 2022 Points Table: बारिश के कारण रद्द हुए आज के दोनों मैच, जानें क्या है प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल

इंग्लैंड की बढ़गी मुसीबत
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के लिए यह एक अहम मैच था। यह मैच जीतकर कोई एक टीम सेमीफाइनल की दावेदारी में काफी आगे हो सकती थी, लेकिन दोनों की उम्मीदों को बारिश ने बड़ा झटका दिया है। वहीं, इसी ग्रुप में आज अफगानिस्तान-आयरलैंड का मुकाबला पानी की भेंट चढ़ गया। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया मैच भी रद्द करना पड़ा। इन चारों टीमों में सबसे ज्यादा नुकसान इंग्लैंड को हुआ। अफगानिस्तान से जीत और आयरलैंड से हार के बाद इंग्लैंड के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी था।
अब इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने आखिरी दोनों मुकाबलों न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ होने वाले हैं, में जीत दर्ज करना अनिवार्य हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया के लिए भी अपने आखिरी दोनों मैचों (अफगानिस्तान और आयरलैंड के साथ होंगे) के खिलाफ जीत जरूरी हो सकती है। हालांकि कंगारू टीम के लिए यह आसान चुनौती होगी।

ग्रुप-1 में ऐसी है इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की स्थिति
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें ग्रुप-1 में शामिल हैं। दोनों टीमों को इस बार वर्ल्ड कप जीतने की फेवरेट भी माना जा रहा है। फिलहाल इंग्लैंड तीन मैचों में तीन अंक के साथ ग्रुप में दूसरे और ऑस्ट्रेलिया भी इतने ही मैचों में इतने ही अंकों के साथ चौथे पायदान पर है।

सुपर-12 राउंड का हर मैच है अहम
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 राउंड में दो ग्रुप हैं. दोनों ग्रुप में 6-6 टीमें हैं। हर टीम को अपने ग्रुप की बाकी 5 टीमों के साथ एक-एक मैच खेलने हैं। हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

Image

ग्रुप-1 की टीमें

ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, अफगानिस्तान और आयरलैंड।

ग्रुप-2 की टीमें

भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और जिम्माब्वे।

About News Desk

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …