आम आदमी पार्टी सरकार को लगा बड़ा झटका
जैस्मीन शाह को DDCD के उपाध्यक्ष पद से किया बर्खास्त
एलजी विनय सक्सेना ने दिए आदेश
नेशनल डेस्क: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने जैस्मीन शाह को दिल्ली संवाद एवं विकास आयोग के उपाध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया है। उधर, दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 की तैयारी में जुटी हैं। वहीं, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी सरकार को शुक्रवार को बड़ा झटका लगा है।
दफ्तर भी होगा सील
एलजी ने इस संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी भी लिखी। केजरीवाल से जैस्मीन को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं और सेवाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने को कहा है। इसके अलावा एलजी ने जैस्मीन शाह के दफ्तर में तुरंत ताला लगाने का आदेश दिया है। एलजी विनय सक्सेना ने दिल्ली सरकार को जैस्मीन शाह की सरकारी गाड़ी और स्टॉप को वापस बुलाने का आदेश दिया है।
Delhi L-G asks Arvind Kejriwal to remove Jasmine Shah as Vice Chairman of Dialogue and Development Commission
Read @ANI Story | https://t.co/nL8BooylNl#DelhiLG #JasmineShah #Delhi pic.twitter.com/nQ4YPPI7Lb
— ANI Digital (@ani_digital) November 18, 2022
जैस्मिन पर पद के दुरुपयोग का आरोप
बताया जा रहा है कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जैस्मिन शाह पर राजनीतिक उद्देश्य के लिए पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। दरअसल, जैस्मीन शाह सरकारी पद पर रहते हुए भी टीवी चैनलों की डिबेट में हिस्सा लिया करते थे और आम आदमी पार्टी का पक्ष रखते थे।
मेरे द्वारा दर्ज़ की गई शिकायत याचिका के आधार पर आज LG साहब ने DDCD के VC जैस्मिन शाह को पद से हटाने का आदेश दिया है।
यह मामला सरकारी पद के दुरुपयोग का है। @ArvindKejriwal जी सरकारी तंत्र का उपयोग अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए कर रहे है। pic.twitter.com/DRGY31O2cy
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) November 18, 2022
बता दें कि कुछ समय पहले ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा करके कहा था कि एलजी को डीडीसीडी मामले में कार्रवाई का अधिकार नहीं है। उन्होंने तर्क दिया था कि जेस्मिन शाह को कैबिनेट ने नियुक्त किया है, इसलिए कैबिनेट ही कार्रवाई कर सकती है।
सांसद @p_sahibsingh की शिकायत पर एक्शन । LG ने डॉयलॉग्स एंड डेवलपमेंट कमीशन के वाइस चेयरमैन @Jasmine441 के दफ़्तर को सील किया और मुख्यमंत्री केजरीवाल को जैस्मिन शाह को पद से हटाने के लिये कहा। आरोप है कि जैस्मिन शाह पद का दुरुपयोग कर रहे है। pic.twitter.com/V2t3DIL1M8
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) November 18, 2022
दिल्ली बीजेपी के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इस मामले में ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा कि बीजेपी सांसद साहिब सिंह वर्मा की शिकायत पर एक्शन लिया गया है। उन्होंने कहा कि एलजी ने DDCD के वाइस चेयरमैन जैस्मीन शाह के दफ्तर को सील कर दिया गया है और मुख्यमंत्री केजरीवाल को जैस्मीन शाह को हटाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि जैस्मीन शाह पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप है।