दिल्ली में बढ़ने लगा डेंगू का कहर
एक सप्ताह में मिले 100 से अधिक लोग संक्रमित
दो दिनों के बीच 62 जगहों की कराई जांच
नेशनल डेस्क: दिल्ली में डेंगू का कहर तेजी से बढ़ने लगा है। दरअसल दिल्ली में पिछले एक सप्ताह में 100 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिससे शहर में डेंगू का खतरा इस साल लगभग 400 के करीब पहुंच गया है।
बता दें कि नगर निगम की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस महीने सिर्फ 17 सितंबर तक डेंगू के 152 नए मामले सामने आए हैं। बता दे दिल्ली में 9 सितंबर तक डेंगू के 295 मामले दर्ज किए गए थे। लेकिन पिछले एक सप्ताह में डेंगू के 101 नए मामले दर्ज हुए, जिसके बाद दिल्ली में डेंगू के मरीजों की संख्या 396 हो गई है।
दो दिनों के बीच 62 जगहों की कराई जांच
बता दे बीते दो दिनों के बीच जन स्वास्थ्य विभाग ने मच्छरों की पैदावार की अधिक संभावना वाली 62 जगहों की जांच कराई। इस बीच 10829 घरों की भी जांच हुई, जिनमें से 122 जगहों पर मच्छरों का लार्वा मिला, जिसके बाद यहां कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया है।
दरअसल, इसी दौरान हॉटस्पॉट वाली इन जगहों पर मच्छरों का लार्वा मिलने पर एमसीडी ने 54 कानूनी नोटिस और 32 चालान और पांच लोगों को चालान के साथ 2500 रुपये का जुर्माना लगाया है। बता दे बीते तीन-चार हफ्ते से लगातार हर हफ्ते डेंगू के मामले पिछले हफ्ते आए मामले से दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं। दरअसल दिल्ली सरकार भी डेंगू को लेकर अलर्ट हो गई है।
ये हैं डेंगू के लक्षण
- तेज बुखार
- सिरदर्द
- मांसपेशियों में दर्द
- पेट में दर्द या उल्टी आना
- मसूड़ो या नाक से खून आना