Breaking News

Dengue Case In Delhi: दिल्ली में बढ़ने लगा डेंगू का कहर, एक सप्ताह में मिले 100 से अधिक लोग संक्रमित

  • दिल्ली में बढ़ने लगा डेंगू का कहर

  • एक सप्ताह में मिले 100 से अधिक लोग संक्रमित

  • दो दिनों के बीच 62 जगहों की कराई जांच

नेशनल डेस्क: दिल्ली में डेंगू का कहर तेजी से बढ़ने लगा है। दरअसल दिल्ली में पिछले एक सप्ताह में 100 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिससे शहर में डेंगू का खतरा इस साल लगभग 400 के करीब पहुंच गया है।

Dengue | CDC

बता दें कि नगर निगम की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस महीने सिर्फ 17 सितंबर तक डेंगू के 152 नए मामले सामने आए हैं। बता दे दिल्ली में 9 सितंबर तक डेंगू के 295 मामले दर्ज किए गए थे। लेकिन पिछले एक सप्ताह में डेंगू के 101 नए मामले दर्ज हुए, जिसके बाद दिल्ली में डेंगू के मरीजों की संख्या 396 हो गई है।

दो दिनों के बीच 62 जगहों की कराई जांच
बता दे बीते दो दिनों के बीच जन स्वास्थ्य विभाग ने मच्छरों की पैदावार की अधिक संभावना वाली 62 जगहों की जांच कराई। इस बीच 10829 घरों की भी जांच हुई, जिनमें से 122 जगहों पर मच्छरों का लार्वा मिला, जिसके बाद यहां कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया है।

Ways to Protect Yourself & Your Family From Dengue Fever - Asian

दरअसल, इसी दौरान हॉटस्पॉट वाली इन जगहों पर मच्छरों का लार्वा मिलने पर एमसीडी ने 54 कानूनी नोटिस और 32 चालान और पांच लोगों को चालान के साथ 2500 रुपये का जुर्माना लगाया है। बता दे बीते तीन-चार हफ्ते से लगातार हर हफ्ते डेंगू के मामले पिछले हफ्ते आए मामले से दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं। दरअसल दिल्ली सरकार भी डेंगू को लेकर अलर्ट हो गई है।

जानिए तीन तरह के डेंगू का बुखार के बारे में | Know about three types of dengue fever - Dainik Bhaskar

ये हैं डेंगू के लक्षण

  • तेज बुखार
  • सिरदर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • पेट में दर्द या उल्टी आना
  • मसूड़ो या नाक से खून आना

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …