महाकाल मंदिर में श्रद्धालु मंदिर के भीतर मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे,
प्रमुख प्रवेश द्वारों पर करीब 10 हजार मोबाइल लॉकर लगाए गए हैं,
महाकाल लोक में भक्त 5जी नेटवर्क का आनंद ले सकेंगे,
(उज्जैन) ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में मंगलवार से श्रद्धालु मंदिर के भीतर मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा व व्यवस्था की दृष्टि से भक्तों के मंदिर के अंदर मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। भक्तों की सुविधा के लिए प्रमुख प्रवेश द्वारों पर करीब 10 हजार मोबाइल लॉकर लगाए गए हैं। भस्म आरती दर्शन के दौरान मोबाइल ले जाने की अनुमति रहेगी।महाकालेश्वर मंदिर परिसर में कई बार फिल्मी गानों पर रील बनाने और विवादित फोटो खींचने के मामले सामने आ चुके हैं, जिसके चलते महाकालेश्वर मंदिर समिति ने पिछली बैठक में निर्णय लिया था कि 20 दिसंबर से महाकालेश्वर मंदिर में मोबाइल बैन कर दिया जाएगा.
मोबाइल पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अब मानसरोवर, प्रशासनिक कार्यालय और गेट नंबर चार पर क्लॉक रूम तैयार किये गए हैं। खास बात ये है कि, ये क्लॉक रूम आज के दौर के मुताबिक हाईटेक व्यवस्था से तैयार किए गए हैं। इन क्लाक रूम्स में हर भक्त के लिए पर्सनल लॉकर बनाया गया है। यहां दर्शन से पहले अपना मोबाइल जमा करने पर श्रद्धालु के लिए एक बारकोड जारी किया जाएगा। खास बात ये भी है कि,जो श्रद्धालु मोबाइल रखने आएगा, दोबारा उसी को मोबाइल लौटाया जाएगा।
हालांकि, जारी आदेश के तहत मोबाइल पर पाबंदी सिर्फ महाकाल मंदिर परिसर में ही लागू होगी। लेकिन जो श्रद्धालु महाकाल लोक जाना चाहते हैं वो अपने साथ मोबाइल ले जा सकेंगे। इसे प्रतिबंध वाले क्षेत्र में नही रखा गया है। वैसे भी महाकाल लोक में भक्त 5जी नेटवर्क का आनंद ले सकेंगे।
आपको बता दें कि आगामी नववर्ष को देखते हुए 24 दिसंबर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक मंदिर के गर्भ ग्रह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पुर्णतः प्रतिबंध किए जाने के आदेश भी जारी किए गए हैं. वहीं मंदिर में जो लड्डू प्रसादी 300 रुपए किलो मिलती है, उसके भाव बढ़ाकर अब नुकसान के कारण 360 रुपए प्रति किलो करने का निर्णय हुआ है।