डोनाल्ड ट्रंप लड़ेंगे 2024 का चुनाव
दाखिल किए उम्मीदवारी के लिए दस्तावेज
डोनाल्ड ट्रंप ने पहले दिए थे संकेत
डोनाल्ड ट्रंप का बाइडन पर हमला
इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 2024 का चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने राष्ट्रपति के उम्मीदवारी (Presidential Candidate) के लिए दस्तावेज दाखिल कर दिए हैं। इस फैसले के बाद से यह साफ हो गया है कि डोनाल्ड ट्रंप 2024 का चुनाव लड़ेंगे।
ये भी पढ़ें: 3000 वीजा के प्रस्ताव को हरी झंडी, मोदी-सुनक के मुलाकात के बाद आई खबर
उम्मीदवारी की घोषणा
व्हाइट हाउस (White House) की उम्मीदवारी के लिए दस्तावेज दाखिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका (America) को फिर से महान बनाने के लिए राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर रहा हूं। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप के इस कदम पर राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने अमेरिका को निराश किया है।
पहले दिए थे संकेत
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वे बड़ी घोषणा करने जा रहे हैं। इस बयान के बाद साफ हो गया था कि ट्रंप फिर से चुनावी मैदान में उतरेंगे। बता दें कि ट्रंप की यह घोषणा अमेरिका में हुए मध्यावधि चुनाव (Mid-term Election) के परिणाम के मद्देनजर की गई है।
ये भी पढ़ें: आनंद गिरि को अपने बचाव में दस्तावेज मुहैया कराने का मिला आखिरी मौका
अमेरिका की वापसी
डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीदवारी के ऐलान करने के बाद उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन सबसे हटकर होगा। अमेरिका की वापसी अभी से शुरू हो गई है। ट्रंप ने कहा कि मेरे नेतृत्व में अमेरिका एक महान और गौरवशाली देश था। उन्होंने कहा कि जो बाइडन के नेतृत्व में हमारा देश पतन की ओर जा रहा है। हम देश के रूप में असफल रहे हैं।