मगरमच्छ के एक दर्जन अंडे मिले
एक-एक कर अंडों से निकले पांच बच्चे
वन विभाग के कर्मचारी ले गए बच्चों के अपने साथ
यूपी: मुजफ्फरनगर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार को एक घर में मगरमच्छ के एक दर्जन से ज्यादा अंडे मिले हैं। इन अंडों में से पांच अंडों में से मगरमच्छ के बच्चे भी बाहर निकल आए हैं। इन मगरमच्छ के बच्चों को ग्रामीणों ने एक टोकरी में सुरक्षित रखा हुआ है। जिसे बाद में वन विभाग के कर्मचारी अपने साथ ले गए। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
यह भी पढ़ें: ओवैसी के गढ़ में सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में लेंगे भाग
बताया जा रहा है की ये मामला पुरकाजी नगर पंचायत के खाद्दर क्षेत्र स्थित भदौला गांव का है। जहां सुबह सवेरे अरुण त्यागी नाम के एक ग्रामीण के घर से मगरमच्छ के करीब एक दर्जन अंडे मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। जिसके कुछ ही देर बाद इन अंडों से 5 मगरमच्छ के बच्चे बाहर निकले जबकि बाकि के बचे अंडे टूट गए। जिसका वीडियो किसी ग्रामीण ने अपने मोबाईल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी गांव में पहुंचकर इन मगरमच्छ के बच्चों को अपने साथ ले गए। कहा जा रहा है कि जहां ये अंडे मिले है। वो घर सोनाली नदी से निकलने वाले एक नाले के पास है। जहां दो साल पहले भी एक पड़ा सा मगरमच्छ निकला था जिसे टीम ने पकड़कर कहीं दूर जंगलों में छोड़ दिया था। लेकिन आज अचानक इतने अंडों के निकलने से इस समय क्षेत्र में दहशत का माहौल है। यहां के लोगों ने एक बड़े मगरमच्छ को भी गन्ने के खेत में आते-जाते कई बार देखा है। जिसका फोटो भी ग्रामीणों ने खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। आशंका जताई जा रही है की ये बच्चे भी इसी बड़े मगरमच्छ के हैं जिसे ग्रामीणों ने खेत में देखा था।
यह भी पढ़ें: ‘डोली सजा के रखना’ का ट्रेलर रिलीज, खेसारीलाल और आम्रपाली की जोड़ी फैंस को आ रही पसंद