Breaking News

WHO: लगातार संक्रमण होने से कमज़ोर होती है इम्युनिटी

  • बुज़ुर्गों और बीमारों में बढ़ सकता है लॉन्ग कोविड का खतरा

  • देश में एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा

  • लंबे समय तक संक्रमित बने रहने का खतरा भी बना रहता है

Health News:  विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) ने भी इस पर चिंता जताते हुए कहा है कि लोगों का यह सोचना या फिर covid के प्रति यह सिद्धांत कि यदि कोविड से संक्रमित लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली बढ़ती हैै, तो वह भविष्य में संक्रमण से आसानी से लड़ सकते हैं यह बात पूरी तरह से बिलकुल सच नहीं हो सकता है। इतना ही नहीं WHO के एक अधिकारी के अनुसार यदि कोई व्यक्ति बार- बार संक्रमित होता है तो उसकी इम्युनिटी कमजोर हो जाती है जिससे उस व्यक्ति के लंबे समय तक संक्रमित बने रहने का खतरा भी बना रहता है।

गौरतलब है कि जो भी व्यक्ति जितनी अधिक बार कोविड की चपेट में आएगा उसकी उतनी अधिक संभावना है कि यह संक्रमण व्यक्ति को पहले से अधिक दिनों तक बीमार रख सकता है। शायद ही ऐसी परिस्थितियो का सामना कोई करना चाहता हो जहां स्थिति बेहद गंभीर होने के साथ आपके जीवन की रफ्तार भी कई महीनों रुक जाए।

बता दें कि लॉन्ग कोविड को बीमारी की शुरुआत के चार सप्ताह या उससे अधिक समय के बाद सामने आने वाले लक्षणों के रूप में भी जाना जाता है ,जिसमें कुछ सामान्य लक्षण होते हैं। जैसे :

– थकान आना

– सांस की तकलीफ

– एकाग्रता में कमी

– जोड़ों में दर्द होना जैसे कई लक्षण लंबे समय तक शरीर में कोविड के असर को दिखाते हैं। उल्लेखनीय है कि ये सभी लक्षण आपके दैनिक गतिविधियों पर भी गहरा प्रभाव डाल सकते हैं।

About Ragini Sinha

Check Also

White Sesame Benefits: सर्दियों में सफेद तेल खाने के हैं कई फायदे

दिल को स्वस्थ रखने के लिए सफेद तेल खाएं सफेद तेल खाने के हैं कई …