चलती ट्रेन पर गिरी बिजली की लाइन
बड़ा रेल हादसा होने से टला
करीब एक घंटे रेल संचालन हुआ बाधित
यूपी डेस्क: कानपुर में रेलवे बिजली की लाइन टूटकर ट्रेन पर गिरने से काफी देर तक हड़बड़ी मची रही। इस हादसे के बीच यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह घटना कानपुर सेंट्रल स्टेशन से कुछ ही दूर हरबंश मोहाल थानाक्षेत्र की बताइ जा रही है। दरअसल, कानपुर सेंट्रल से लखनऊ जा रही झांसी इंटरसिटी का पिंटो ओएचई लाइन में उलझ गया। जिससे स्पार्किंग के बाद ट्रेन तेज झटके से खड़ी हो गई। हादसे की जानकारी पर रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई। इस बीच लखनऊ-कानपुर रेल रूट पर शताब्दी समेत ट्रेनों का संचालन रुका रहा। करीब एक घंटे के बाद ओएचई की मरम्मत होने पर ट्रेनों का संचालन शुरू कराया जा सका। पिंटो फंसने के मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: 24 घंटे में दूसरी बस खाई में गिरी, दर्दनाक हादसे में 5 यात्रियों की हुई मौत
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से गुरुवार पूर्वाह्न लखनऊ के लिए 11109 झांसी इंटरसिटी ट्रेन अभी रवाना ही हुई थी। 11.17 बजे वह धीमी गति से बढ़ते हुए मुरे कंपनी पुल के नीचे लखनऊ फाटक के पास से गुजर रही थी। इस बीच अचानक पेंटो समेत ओएचई लाइन टूटकर ट्रेन के ऊपर आ गिरी। चिंगारी और धमाके के साथ तार टूटते ही ट्रेन तेज झटके साथ खड़ी हो गई। धमाके की आवाज से यात्रियों में दहशत फैल गई और कोच से उतरकर यात्री बाहर की ओर भागने लगे। गति तेज नहीं होने की वजह से चालक ने सूझबूझ के साथ ट्रेन को रोक लिया, इससे बड़ा हादसा टल गया। वहीं कानपुर लखनऊ रेल रूट पर इस दौरान शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें खड़ी हो गईं।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे गए। रेलवे कर्मचारियों ने करीब एक घंटे बाद बिजली सप्लाई ठीक कर दी। इसके बाद लखनऊ रूट पर ट्रेन संचालन शुरू हो गया। रेलवे सूत्रों के मुताबिक रेलवे फाटक के पास इंटरसिटी ट्रेन के पेंटो में फंसा ओएचई का तार टूटकर गिरने से ट्रेन का संचालन बाधित हो गया था। यह घटना दिन में 11:17 पर हुई थी और ट्रेन संचालन दोपहर लगभग 12:08 बजे बहाल हो गया। हालांकि, इस बीच शताब्दी सहित आधा दर्जन ट्रेनें लेट हो गईं।
यह भी पढ़ें: Kashmir: पूर्व कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद को आतंकी संगठन टीआरएफ ने दी धमकी, पोस्टर किया जारी