Breaking News

कोरोना के कारण प्रदेश पंचायत चुनाव 6 महीने तक टला, इस साल के आखिर में होने थे चुनाव

  •  6 महीने के लिए टाला पंचायत चुनाव
  •  चुनाव के टलने पर सरकार कर रही है गंभीरता से विचार

नेशनल डेस्क :कोरोना ने पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी जम कर अपना कहर दिखाया है, कोरोना का असर भारत की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा है। वहीं अब कोरोना के चलते प्रदेश में पंचायत चुनाव 6 महीने के लिए टल गए हैं, कहा जा रहा है कि अगर परिस्थितियां सही रही तो चुनाव 6 महीने के बाद होंगे।

बता दें प्रदेश में 58758 ग्राम पंचायत 75 जिला पंचायत और साथ ही 821 क्षेत्र पंचायत हैं, इनके चुनाव इसी साल होने वाले थे। चुनाव की तैयारियां कोरोना वायरस की वजह से टालने पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। प्रदेश में पंचायत चुनाव 2021 में होंगे एक वरिष्ठ अधिकारी ने पंचायत चुनाव टल जाने की पुष्टि की है, और बताया है कि इस पर गंभीरता से विचार चल रहा है।

इन चुनावों की तैयारियां होने में 6 महीने का वक़्त लगता है।वहीं 2015 में पंचायत चुनाव के लिए फरवरी से ही तैयारियां शुरू हो गई थी। मार्च में चुनाव की तैयारियां होनी थी पर कोरोना के चलते यह रुक गई।

About Misbah Khanam

Check Also

मौसम के बदलते मिजाज से फसलों को नुकसान, तीन दिनों तक आंधी और ओलावृष्टि रहने की संभावना

यूपी में मौसम का मिजाज बदला हुआ है राज्यों में बादल गरज के साथ थोड़ी …