हरियाणा: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवील के ट्वीट पर सांसद दुष्यंत चौटाला ने पलटवार किया है। दुष्यंत चौटाला ने केजरीवाल के फॉर्मूले को नकारते हुए कहा कि ‘कांग्रेस के साथ जाने का मतलब ही नहीं।’ वहीं जननायक जनता पार्टी के नेता केसी बांगड़ ने कहा कि ‘केजरीवाल अपनी पार्टी के बारे में निर्णय लें। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को हमारे बारे में बोलने का अधिकार नहीं है’।
देश के लोग बीजेपी को हराना चाहते हैं- केजरीवाल
बता दें, लोकसभा चुनाव में भाजपा को हरियाणा में हराने के लिए केजरीवाल ने जेजेपी, आप और कांग्रेस को एक साथ चुनाव लड़ने की सलाह दी है। इसके लिए केजरीवाल ने एक ट्वीट भी किया है। केजरीवाल नें अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘देश के लोग अमित शाह और मोदी की जोड़ी को हराना चाहते हैं।’
‘अगर हरियाणा में जननायक जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस साथ लड़ते हैं, तो हरियाणा की दसों सीटों पर भाजपा हारेगी। राहुल गांधी इस पर विचार करें। हरियाणा में 12 मई को एक चरण में सभी 10 संसदीय सीटों पर मतदान होने हैं। इससे पहले भी जनवरी में जींद में बीजेपी की जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि हरियाणा में भाजपा को हराने के लिए नए विकल्प की जरूरत है।’