Breaking News

यूपी में ईको टूरिज्म बोर्ड का होगा गठन, सीएम योगी ने किया ऐलान

  • उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा

  • सीएम ने ईको टूरिज्म बोर्ड के गठन का किया ऐलान

  • स्थानीय लोगों को पर्यटन से जोड़ा जाए

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा कि राज्य में ईको टूरिज्म बोर्ड का गठन किया जाएगा और इसके जरिए उत्तर प्रदेश की प्रकृति, संस्कृति और रोमांच के पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस सिलसिले में उच्चाधिकारियों को निर्देश जारी किये। उन्होंने कहा राज्य में टूरिज्म को ध्यान में रखते हुए इको टूरिज्म बोर्ड का गठन किया जाएगा। क्योंकि राज्य में छुट्टियों पर आने वाले पर्यटकों में से 35 फीसदी पर्यटक ईको-हॉलिडे बुक कराते है और इसकी संभावना ज्यादा रहती है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का दो दिवसीय गोरखपुर दौरा, गोरखपुर वासियों को देंगे करोड़ों की सौगात

सीएम योगी ने बैठक में कहा कि राज्य में ईको टूरिज्म की गति को तेज करने के लिए पर्यटन, सिंचाई, वन, आयुष और ग्रामीण विकास आदि विभागों को एकसाथ काम करना होगा और इसके लिए प्रदेश में इको टूरिज्म बोर्ड का गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि बोर्ड में संबंधित विभागों के मंत्रियों, अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, महानिदेशक और निदेशक के साथ-साथ विशेषज्ञों को भी शामिल किया जाए और इसके लिए पर्यटन विभाग को इसका नोडल विभाग बनाया जाए। सीएम योगी ने कहा कि वन का इको टूरिज्म में बहुत महत्व है और बोर्ड में भारतीय वन सेवा के योग्य अफसरों को जगह दी जाए। सीएम योगी ने कहा कि राज्य में जल्द से जल्द बोर्ड गठन की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ईको पर्यटन, वन्य जीव एवं अन्य वानिकी कार्यों में स्थानीय लोगों को शामिल किए जाने के लिए नेचर गाइड बेहतर विकल्प हो सकते हैं। इसके लिए योग्य युवाओं का चयन कर इनका बेहतर प्रशिक्षण कराया जाए। वन्य जीवों की रिहाइश वाले जंगलों के बीच स्थित गांवों का समुचित व्यवस्थापन कराया जाए। इस कार्य में प्रभावित लोगों की सहमति जरूर ली जाए।

यह भी पढ़ें: Delhi Electricity Bill : दिल्ली वासियों पर महंगाई का झटका, बिजली बिल PPAC में हुई 4% की बढ़ोतरी

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …