- मनी लांड्रिंग मामले में माफिया मुख्तार अंसारी के बेट व विधायक अब्बास से ईडी ने की घंटो पूछताछ
- शुक्रवार दोपहर दो बजे से देर रात तक पूछ ताछ जारी रहा
- विधायक के ड्राइवर से भी ED ने की पूछताछ
प्रयागराज, अखबारवाला। यूपी के पूर्वांचल का माफिया कहे जाने वाले मुख्तार अंसारी के बेटे और सुभासपा विधायक अब्बास असारी से ईडी ने प्रयागराज के दफ्तर में कई घंटे पूछ ताछ की। वहीं ED ऑफिस के बाहर उतने ही घंटे पुलिस फोर्स की भी तैनाती रही। विधायक अब्बास अंसारी से शुक्रवार दोपहर दो बजे से शुरू हुई तो देर रात तक पूछ ताछ जारी रही। ईडी ने अब्बास से मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रि्ंग केस में बयान दर्ज किया है। अब्बास के साथ ही ड्राइवर रवि कुमार शर्मा से भी ईडी ने पूछताछ की।
ये भी पढ़ें:-एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS ऑफिसर अजय पाल शर्मा को हार्ट अटैक, लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती
11 अक्टूबर को ईडी ने लुक आउट किया था जारी
ईडी ने बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास को 11 अक्टूबर को ही लुक आउट जारी कर दिया था। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने शुक्रवार को प्रयागराज के सिविल लांइस स्थित दफ्तर में घंटो पूछ ताछ की। जो कि देर रात तक जारी रहा।
ड्राइवर से भी पूछताछ
ईडी यहीं नहीं रूकी। अब्बास के साथ- साथ उसके ड्राइवर से भी ईडी ने पूछताछ की। देर शाम ड्राइवर को ईडी ऑफिस के अंदर बुलाया गया और उससे भी कई सवाल पूछे। अब्बास से ईडी के पूछताछ के चलते काफी गहमा गहमी रही। माफिया मुख्तार के समर्थक भी दफ्तर बाहर नजर आए। वहीं ऐतिहातन पीएसी दफ्तर के बाहर तैनात रही।
ये भी पढ़ें:-होली के गीतों पर झूमे यूपी सरकार के मंत्री, वीडियो हो रहा वायरल