Breaking News

कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के खिलाफ मनीलॉन्ड्रिंग का केस दर्ज, ईडी करेगी बड़ी कार्रवाई

  • पीयूष जैन पर कसा ईडी का शिकंजा

  • ईडी ने मनीलॉन्ड्रिंग का केस किया दर्ज

  • अटैच हो सकती हैं करोड़ों की संपत्तियां

लखनऊ: कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। ईडी के लखनऊ स्थित जोनल ऑफिस ने पीयूष जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। डीडीजीआई और डीआरआई की ओर से पीयूष जैन पर दर्ज कराई गई एफआईआर के आधार पर ईडी ने यह मामला दर्ज किया है। ईडी पीयूष जैन के कन्नौज स्थित आवास और प्रतिष्ठान समेत देश के तमाम शहरों में उसके ठिकानों पर जल्द छापा मार सकती है। इसके अलावा ईडी पीयूष जैन की करोड़ों रुपए की संपत्तियों को अटैच कर सकती है।

यह भी पढ़ें: कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 में सुशीला देवी और विजय कुमार यादव ने भारत को जूडो में दिलाए 2 मेडल, भारत की झोली में 8 मेडल

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी कर डीडीजीआई ने 197 करोड़ रुपए नगद और 23 किलो विदेशी सोना बरामद किया था। डायरेक्टरेट जनरल आफ जीएसटी इंटेलिजेंस अहमदाबाद ने पीयूष के कानपुर और कन्नौज के आवास पर ये छापेमारी की थी, जिसमें भारी बरामदगी हुई थी। पीयूष जैन के खिलाफ डीडीजीआई और डीआरआई ने दर्ज एफआईआर कराई थी। डीडीजीआई ने पीयूष जैन पर 31.5 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप लगाया था। विदेशी सोना मिलने के बाद डीआरआई ने पीयूष जैन पर दर्ज एफआईआर कराई थी। पीयूष जैन को गिरफ्तार करने के बाद पिछले दिनों उसे जमानत दे दी गई। कोर्ट ने पीयूष जैन को कई शर्तों के साथ जमानत दी है। कोर्ट ने पासपोर्ट जमा करने, ट्रायल कोर्ट की अनुमति के बगैर देश न छोड़ने, साक्ष्यों से छेड़छाड़ न करने आदि की शर्तों पर जमानत मंजूर कर ली थी। कोर्ट ने कहा कि जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने पर जमानत निरस्त हो सकती है।

पीयूष जैन के यहां हुई कार्रवाई के बाद काली कमाई का यह मुद्दा यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी खूब उठा था। पीयूष जैन के कानपुर के आवास से 177.45 करोड़ रुपए नकद और कन्नौज के आवास से 19 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए थे। यूपी में हुए विधानसभा चुनाव में भी यह मुद्दा जमकर गूंजा था। बीजेपी ने अपनी रैलियों में इस मुद्दों को खूब उठाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपनी कई रैलियों में पीयूष जैन के बहाने सपा पर जमकर निशाना साधा था।

यह भी पढ़ें: लोकसभा में कांग्रेस सांसदों का निलंबन खत्म, प्लेकॉर्ड दिखाने के आरोप में किया था सस्पेंड

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …