मिडडे मील खाने के बाद 15 छात्राओं की हालत बिगड़ी
ग्रामीण बच्चों को तांत्रिक से झाड़-फूंक कराने में लग गए
प्रशासन की टीम पहुंचने के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती
(महोबा )उत्तरप्रदेश के महोबा में मिडडे मील खाने के बाद 15 छात्राओं की हालत बिगड़ गई। ग्रामीण बच्चों को अस्पताल ले जाने की जगह तांत्रिक से झाड़-फूंक कराने में लग गए।ऐसा बताया गया कि सफेद साड़ी और सर पर काली चुनरी ओढ़े महिला पायल बजाकर डरा रही है. डर का ऐसा माहौल छाया है कि करीब ढाई सौ बच्चों वाले इस स्कूल में केवल 8-10 बच्चे ही पढ़ने आ रहे हैं. यह महोबा जनपद के महुआ गांव के कन्या प्राथमिक विद्यालय की घटना है.अभिभावक अपने बच्चों को ठीक करने के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा ले रहे हैं. तंत्र-मंत्र करते तांत्रिक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. तांत्रिक बच्चों के बाल पकड़कर झाड़-फूंक करता नजर आ रहा है. अभिभावक तमाम तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि स्कूल के बाथरूम में सुना पड़ा है. खिड़कियां टूटी पड़ी हैं… बच्चे तो डरेंगे ही तो कुछ ग्रामीण भूत-प्रेत के साये की बात कह रहे हैं.
15 छात्राओं के बेहोश होने की सूचना पर एसडीएम और सीओ स्कूल पहुंचे। एसडीएम और सीओ ने एंबुलेंस बुलाकर छात्राओं को नजदीक के सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। एसडीएम ने बताया कि मिडडे मील का सैंपल फूड इंस्पेक्टर को देकर जांच के आदेश दिए हैं। हालत बिगड़ने वाली सभी छात्राओं की उम्र लगभग 9 से 13 साल के बीच है। कुछ छात्राओं ने बताया कि 2-3 दिन पहले भी बच्चों की हालत बिगड़ी थी, लेकिन कुछ समय बाद वह ठीक हो गए।