Breaking News

ट्वीटर खरीदने के बाद हेडक्वाटर पहुंचे एलन मस्क, ट्वीट में लिखा let that sink in!’

  • ट्विटर हेडक्वाटर पहुंचे एलन मस्क

  • ट्विटर खरीदने के बाद ऑफिस पहुंचे मस्क

  • 44 बिलियन डॉलर में खरीदी कंपनी

  • एलन मस्क का वीडियो वायरल

इंटरनेशनल डेस्क: माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्वीटर (Twitter) खरीदने के बाद पहली बार एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर के हेडक्वाटर (Twitter Headquarters) पहुंचे। उन्होंने ट्विटर के ऑफिस में एंट्री का वीडियो शेयर किया। मस्क का यह वीडियो सभी सोशल मीडिया साइट्स पर ट्रेंड (Trending) कर रहा है।

ये भी पढ़े: BCCI का बड़ा फैसला, भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेटर्स को मिलेगी बराबर सैलरी

ट्वीटर ऑफिस पहुंचे मस्क

अदालत के आदेश के बाद 44 बिलियन डॉलर की डील (Twitter Deal) पूरी करने के 2 दिन बाद एलन मस्क सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) में ट्विटर हेडक्वाटर में पहली बार कदम रखा। उन्होंने अपने ट्वीटर प्रोफाइल (Twitter Profile) में भी बदलाव किया। मस्क ने अपने ट्विटर बायो (Twitter Bio) में भी दो बदलाव किए।

मस्क ने बदला ट्वीटर प्रोफाइल

मस्क ने अपनी ट्वीटर प्रोफाइल की लॉकेशन में ‘ट्विटर हेडक्वॉर्टर’ लिखा। इसके बाद उन्होंने अपने डिसक्रिप्टर को ‘चीफ ट्वीट’  लिखा। जिसके बाद एलन मस्क ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को के हेड क्वॉर्टर पहुंचे थे।

ये भी पढ़े: दिल्ली MCD चुनाव को लेकर सियासत, गाजीपुर लैंडफिल साइट पहुंचे केजरीवाल, अमित शाह पर साधा निशाना

मस्क का वीडियो वायरल

एलन मस्क ने ट्विटर के ऑफिस पहुंचने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्वीट पर बड़ी संख्या में लोग तरह-तरह के रिप्लाई कर रहे हैं. दरअसल, एलन मस्क ने जो वीडियो ट्वीट किया है, उसमें वह ट्विटर हेड क्वॉर्टर में एक सिंक ले जाते हुए दिख रहे हैं. वह खुद ही सिंक को उठाकर ऑफिस में दाखिल होते हैं. उन्होंने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘Entering Twitter HQ – let that sink in!’

About Mansi Sahu

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …