Breaking News

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक बार फिर मैच में उलटफेर, जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हराया

  • जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हराया

  • टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक बार फिर मैच में उलटफेर

  • जिम्बाब्वे ने बनाए थे 130 रन 

खेल डेस्क: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक बार फिर मैच में उलटफेर देखने को मिला। सुपर-12 के मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया है। पाकिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए थे और पाकिस्तान को केवल 129 रन ही बनाने दिए।

जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हराया

जिम्बाब्वे की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 42 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी जो केवल पांच ओवरों में ही आई थी। हालांकि, इसके बाद उन्होंने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए और 10वें ओवर तक टीम का स्कोर 64/3 हो गया था। चौथे विकेट के लिए सीन विलियम्स (31) और सिकंदर रजा (9) के बीच 31 रनों की साझेदारी हुई। जिम्बाब्वे को फिर लगातार विकेट गिरने लगे और 95 रन पर 7 विकेट खो दिए। पुछल्ले बल्लेबाजों ने 130 रन तक स्कोर पहुंचाया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम ने सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए। शादाब खान को भी तीन विकेट मिले।

pakistan vs zimbabwe live cricket score pak vs zim perth craig ervine babar azam avd aml | PAK vs ZIM, Highlights: उलटफेर का शिकार हुआ पाकिस्तान, जिम्बाब्वे ने एक रन से हराया

पाकिस्तान की नहीं रही अच्छी शुरुआत
स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में ही बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के विकेट गंवा दिए थे। आठवें ओवर तक टीम को 36 के स्कोर पर तीसरा झटका भी लग गया था। इसके बाद शादाब खान (17) और शान मसूद (44) के बीच चौथे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी हुई थी। इस साझेदारी से पाकिस्तान की मैच में वापसी हो गई थी, लेकिन सिकंदर रजा ने लगातार दो ओवरों में शादाब और मसूद को आउट करके मैच में रोमांच पैदा कर दिया था।

PAK vs ZIM T20 World Cup: जिम्बाब्वे से पिट‌‌ गया पाकिस्तान,‌ टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा उलटफेर - t20 world cup 2022 zimbabwe vs pakistan match report zim won by one

बेहद कम अंतर पर तीन विकेट गंवा देने के बाद पाकिस्तान के ऊपर काफी दबाव आ गया था। मोहम्मद नवाज (22) ने भरपूर कोशिश की, लेकिन आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर उनके आउट होते ही मैच पर जिम्बाब्वे की पकड़ काफी मजबूत हो गई।

About News Desk

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …