Breaking News

कर्मचारी जी तोड़ लंबी अवधि तक काम करें अन्यथा नौकरी छोड़ दें: Musk

  • ट्विटर चीफ का एक और नया फरमान
  • मस्क का कर्मचारी को जी तोड़ मेहनत करने की नसीहत
  • लंबी अवधि तक कमर तोड़ मेहनत करने लिए प्रतिबद्ध हों कर्मचारी- Musk

सैन फ्रांसिस्को। एलन मस्क ने ट्विटर कर्मचारियों से अप्रत्याशित सख्ती बरतते हुए कहा है कि वे या तो कड़ी मेहनत से लंबी अधवि तक काम करने का प्रण लें अथवा नौकरी छोड़ दें। यह जानकारी मीडिया की खबरों में दी गई है। एक अमेरिकी समाचार संस्थान पोस्ट ने कर बताया कि सोशल मीडिया फर्म के नए मालिक ने कर्मचारियों को एक ईमेल में कहा कि यदि वे काम करना चाहते हैं तो उन्हें लंबी अवधि तक कमर तोड़ मेहनत करने लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए।

ये भी पढ़ें:-Firing In Iran: ईरान के पश्चिमी शहर इजीह में अज्ञात हमलावरों ने की फायरिंग, 5 लोगों की मौत, 10 घायल

मस्क ने कहा कि गुरुवार तक साइन अप नहीं करने वालों को तीन महीने का वेतन देकर उनका हिसाब -किताब कर दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि सफल होने के लिए ट्विटर को अत्यंत कट्टर होने की आवश्यकता होगी। इसका मतलब स्टाफ को कड़ी मेहनत से लंबे समय तक काम करना आवश्यक होगा।

मस्क ने कर्मचारियों को बताया गया कि अगर वे नए ट्विटर का हिस्सा बनना चाहते हैं,तो उन्हें गुरुवार शाम पांच बजे तक एक लिंक पर क्लिक करना होगा। उन्होंने कहा कि आप जो भी निर्णय लेते हैं। टि्वटर को सफल बनाने के लिए आपके प्रयासों के लिए धन्यवाद। उन्होंने कर्मचारियों को ईमेल में कहा कि उनसे सप्ताह में कम से कम 40 घंटे कार्यालय में रहने की उम्मीद की जाएगी।

ये भी पढ़ें:-यौन उत्पीड़न के लिए तुर्की के धार्मिक नेता Adnan Oktar को Court ने 8,658 साल की दी जेल की सजा

About Sakshi Singh

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …