नौगाम में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़
मजदूरों पर ग्रेनेड फेंकने वाला आंतकी ढेर
सुरक्षाबलों ने दहशतगर्दों के खिलाफ चलाया अभियान
नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में यूपी के दो मजदूरों की हत्या करने वाला हाईब्रिड आतंकी इमरान बशीर गनी एनकाउंटर में आतंकियों की गोली से मारा गया।
बशीर की निशानदेही पर दहशतगर्दों के खिलाफ चलाया था अभियान
आपको बता दें कि बशीर को सुरक्षाबलों ने मंगलवार को ही एक ऑपरेशन के दौरान दबोच लिया था। बाद में उसी के निशानदेही पर दहशतगर्दों के खिलाफ अभियान चलाया गया था। शोपियां के ही नौगाम में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी बशीर द्वारा देने के बाद सुरक्षाबल वहां पहुंचे। उनके वहां पहुंचते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने भी कड़ा जवाब दिया। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान इमरान बशीर गनी मारा गया।
Based on disclosure of arrested hybrid #terrorist & in continuous raids by Police & security forces, another contact has been established between terrorists & SFs at Nowgam #Shopian, in which hybrid terrorist namely Imran Bashir Ganaie killed by firing of another terrorist. (1/2)
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 18, 2022
आतंकियों की गोली का शिकार हुआ बशीर: पुलिस
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी इमरान गनी की मौत की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया, सुरक्षा बल की टीम आतंकी इमरान को लेकर नौगाम पहुंचे थे, जहां उनकी आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। इसी दौरान आतंकियों की गोली से मजदूरों पर ग्रेनेड फेंकने वाला आतंकी इमरान गनी मारा गया।
#Incriminating materials, arms & ammunition has been recovered from the hideout/site of contact. Search still going on. Further details shall follow. (2/2)@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 18, 2022
यूपी के दो मजदूरों की हत्या
कश्मीर घाटी में प्रवासी मजदूरों और कश्मीरी पंडितों के कत्लेआम का सिलसिला जारी है। मंगलवार को शोपियां के हरमन इलाके में टिनशेड में सो रहे मजदूरों पर आतंकी इमरान बशीर गनी ने ग्रेनेड फेंक दिया था। इस हमले में यूपी के दो मजदूर मनीष कुमार और राम सागर की मौत हो गई। दोनों कन्नौज के रहने वाले थे। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसके बाद इमरान बशीर पकड़ा गया। बशीर प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का हाईब्रिड आतंकी था। उससे पूछताछ के आधार पर सुरक्षाबलों ने कई जगहों पर रेड मारी थी।