Breaking News

Himachal Pradesh Election 2022: बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, सीएम को इस सीट से चुना प्रत्याशी

  • हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी

  • बीजेपी की पहली लिस्ट में 62 उम्मीदवारों के नामों का एलान

  • सीएम जयराम ठाकुर सिराज से लड़ेंगे चुनाव 

नेशनल डेस्क: हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस के बाद आज बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की तरफ से अपनी पहली लिस्ट में 62 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है।

सिराज से चुनाव लड़ेंगे सीएम
वहीं, प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर सिराज से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, इसी सीट से कांग्रेस ने पहले ही चेतराम ठाकुर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जिसके बाद अब बीजेपी ने भी सीएम जयराम ठाकुर के नाम का औपचारिक एलान किया। इस सीट पर सीएम जयराम ठाकुर और चेतराम ठाकुर के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।

बीजेपी की पहली लिस्ट में पांच महिलाओं को मैदान में उतारा
बीजेपी की पहली लिस्ट में पांच महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है, जिसमें बीजेपी ने चंबा से इंदिर कपूर को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा, शाहपुर से मौजूदा मंत्री सरवीण चौधरी को टिकट दिया है। साथ ही इंदौर से रीता धीमान, पच्छाद से रीना कश्यप, रोहडू से शशि बाला को मैदान में उतारा है।

सीएम जयराम ठाकुर के अलावा बीजेपी ने अनिल शर्मा को मंडी से टिकट दिया है। वहीं कांगड़ा से पवन काजल को उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि कुछ ही दिन पहले हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …