Breaking News

Jammu Kashmir: नौगाम में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़, मजदूरों पर ग्रेनेड फेंकने वाला दहशतगर्द ढेर

  • नौगाम में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़

  • मजदूरों पर ग्रेनेड फेंकने वाला आंतकी ढेर

  • सुरक्षाबलों ने दहशतगर्दों के खिलाफ चलाया अभियान

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में यूपी के दो मजदूरों की हत्या करने वाला हाईब्रिड आतंकी इमरान बशीर गनी एनकाउंटर में आतंकियों की गोली से मारा गया।

बशीर की निशानदेही पर दहशतगर्दों के खिलाफ चलाया था अभियान
आपको बता दें कि बशीर को सुरक्षाबलों ने मंगलवार को ही एक ऑपरेशन के दौरान दबोच लिया था। बाद में उसी के निशानदेही पर दहशतगर्दों के खिलाफ अभियान चलाया गया था। शोपियां के ही नौगाम में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी बशीर द्वारा देने के बाद सुरक्षाबल वहां पहुंचे। उनके वहां पहुंचते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने भी कड़ा जवाब दिया। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान इमरान बशीर गनी मारा गया।

आतंकियों की गोली का शिकार हुआ बशीर: पुलिस
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी इमरान गनी की मौत की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया, सुरक्षा बल की टीम आतंकी इमरान को लेकर नौगाम पहुंचे थे, जहां उनकी आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। इसी दौरान आतंकियों की गोली से मजदूरों पर ग्रेनेड फेंकने वाला आतंकी इमरान गनी मारा गया।

यूपी के दो मजदूरों की हत्या
कश्मीर घाटी में प्रवासी मजदूरों और कश्मीरी पंडितों के कत्लेआम का सिलसिला जारी है। मंगलवार को शोपियां के हरमन इलाके में टिनशेड में सो रहे मजदूरों पर आतंकी इमरान बशीर गनी ने ग्रेनेड फेंक दिया था। इस हमले में यूपी के दो मजदूर मनीष कुमार और राम सागर की मौत हो गई। दोनों कन्नौज के रहने वाले थे। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसके बाद इमरान बशीर पकड़ा गया। बशीर प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का हाईब्रिड आतंकी था। उससे पूछताछ के आधार पर सुरक्षाबलों ने कई जगहों पर रेड मारी थी।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …