Breaking News

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़

  • कुलगाम मेंं आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़

  • कश्मीर जोन पुलिस ने मुठभेड़ की पुष्टि की

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के ब्रईहार्ड कठपोरा इलाके में आज तड़के आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। कश्मीर जोन पुलिस ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। मुठभेड़ में अभी तक सुरक्षा बलों या स्थानीय लोगों में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। । पुलिस और सेना संयुक्त आपरेशन में जुटी हैं।

इसकी जानकारी देते कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विटर पर कहा, पुलिस और सेना का ऑपरेशन जारी है। मुठभेड़ के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही थी। इससे पहले 24 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।

सेना की घेराबंदी और तलाशी के बाद की फायरिंग
सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के रामपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने फायरिंग की।

2019 से 2022 तक मारे गए कुल 118 नागरिकों गए हैं केंद्रीय मंत्री
20 जुलाई को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जानकारी दीथी कि 5 अगस्त 2019 से 9 जुलाई 2022 तक जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने 128 सुरक्षा बल के जवान और 118 नागरिक मारे हैं। राज्यसभा में एक लिखित जवाब देते हुए, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मारे गए कुल 118 नागरिकों में से पांच कश्मीरी पंडित थे और 16 अन्य हिंदू / सिख समुदायों के थे।

सदस्य मंत्री से 5 अगस्त, 2019 से अब तक जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा मारे गए नागरिकों, तीर्थयात्रियों और सुरक्षाकर्मियों की संख्या और उनमें से कितने हिंदू और कश्मीर पंडित थे, इस पर जवाब मांग रहे थे।

सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है और जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। 2018 में 417 आतंकी हमले हुए थे जबकि 2021 में 229 हुए हैं। आतंकी हमलों में इस दौरान काफी गिरावट आई है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …