Breaking News

Exam Paper Leak: छत्तीसगढ़ में 11वीं व 12वीं का अंग्रेजी पेपर Youtube पर लीक, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

  • छत्तीसगढ़ में 11वीं व 12वीं का लीक हुआ अंग्रेजी का पेपर

  • 11वीं व 12वीं  खा प्रश्न पत्र यूट्यूब चैनल पर हुआ लीक

  • शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ में पहली बार बोर्ड पैटर्न पर 9वीं से 12वीं तक की तिमाही परीक्षा ली जानी थी। लेकिन कल से शुरू होने वाले तिमाही परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो गया। प्रश्न पत्र एक यूट्यूब चैनल पर लीक हुआ। मामले सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।

CBSE Boards paper leak cases: How, where and by whom - Education Today News

11वीं और 12वीं का अंग्रेजी पेपर लीक हुआ

एक यूट्यूब चैनल द्वारा क्लास 11वीं और 12वीं का अंग्रेजी पेपर लीक किया गया था। चैनल ने प्रश्न पत्र के उत्तर भी अपलोड कर दिए थे। पेपर लीक की जानकारी मिलने के बाद यूट्यूब चैनल ने अपने यूट्यूब पेज से दोनों कक्षाओं के लीक पेपर से जुड़े वीडियो हटा दिए।

तिमाही परीक्षा के प्रशन पत्र स्कूल स्तर पर होगा तैयार 

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल कल से राज्य के सभी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की तिमाही परीक्षा शुरू करवाने वाली थी, लेकिन पेपर लीक की जानकारी मिलने के बाद तिमाही परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। अब तिमाही परीक्षा के प्रशन पत्र स्कूल स्तर पर तैयार होगा।

cgbse 12th english paper leak on youtube chhattisgarh patrika news | पेपर  Youtube में लीक होने के बाद तिमाही परीक्षा की गई रद्द, अब ऐसे लिए जाएंगे  एग्जाम | Patrika News

अधिकारियों ने कही कार्रवाई करने की बात

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को वाट्सएप के जरिए पीडीएफ में पासवर्ड प्रोटेक्टेड प्रश्न पत्र भेजा गया था। एक यूट्यूब चैनल द्वारा प्रश्न पत्र और उसके उत्तर अपलोड किए जाने की सूचना मिली है।

Army recruitment exam paper leak: Three, including two ex-army personnel,  held | Mint

शिक्षा विभाग ने अंग्रेजी पेपर लीक करने वाले यूट्यूब चैनल के विरूद्ध एक्शन लेने की बात कही है। विभाग के अधिकारी इस बात का पता करने में जुटे हैं कि आखिर चैनल तक प्रश्न पत्र पहुंचा कैसे। अंदरूनी जांच के बाद यूट्यूब चैनल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …