Breaking News

कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले कर्मचारी के परिवार को मिलेंगे 15 लाख रुपए , जानिए

 

  • कोल इंडिया लिमिटेड कंपनी का बड़ा ऐलान 
  • कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले कर्मचारी के परिवार को मिलेंगे 15 लाख रुपए 
  • निदेशक मंडल  की बैठक में इस निर्णय पर लगी  मुहर

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस ने देश में त्राहि-त्राहि मचा के रख दी है। वहीं सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड ने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिवार लिए एक बड़ा ऐलान किया हैं। कंपनी के अनुसार, वायरस से जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिजनों को 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि का भुगतान करेगी। कंपनी के निदेशक मंडल से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

कंपनी ने एक आधिकारिक आदेश में कहा कि, उसके निदेशक मंडल की इस महीने की शुरुआत में हुई बैठक में इस निर्णय पर मुहर लगा दी गयी। कंपनी के करीब चार लाख स्थायी और संविदा कर्मचारी हैं। आदेश के अनुसार, ‘कोल इंडिया और उसकी अनुषंगी के कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिजनों को 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाएगा। यह निर्णय 24 मार्च 2020 से प्रभावी होगा।’

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इससे पहले कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा था कि कोल इंडिया के कोविड-19 से जान गंवाने वाले कर्मचारी की मौत को कार्यस्थल पर दुर्घटना के तौर पर देखा जाएगा और उनके परिजनों को उसकी के अनुरूप लाभ दिए जाएंगे।

 

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …