Breaking News

मांगों को लेकर…दिल्ली के रामलीला मैदान में डटे किसान,

  • किसान गर्जना रैली का आयोजन किया,

  • किसान दिल्ली के रामलीला मैदान में जमा हो रहे,

  • उपज को केन्द्र सरकार जीएसटी फ्री कर दे,

(नईदिल्ली) देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय किसान संघ की ओर से किसान गर्जना रैली का आयोजन किया जा रहा है. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर देश भर से किसान दिल्ली के रामलीला मैदान में जमा हो रहे हैं. वहीं, दिल्ली पुलिस ने कहा है कि किसान आंदोलन के कारण कुछ इलाकों में यातायात प्रभावित हो सकती है.

दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों का जमावड़ा लग चुका है. 7 राज्यों के करीब 40 हजार ‘अन्नदाता’ सरकार से अपनी मांगें मनवाने के लिए ‘किसान गर्जना रैली’ में पहुंचे हैं. प्रदर्शन का आयोजन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संगठन भारतीय किसान संघ ने किया है.

LIVE: दिल्ली में किसानों का हुजूम, रामलीला मैदान पहुंचे 7 राज्यों के 40 हजार 'अन्नदाता' - farmers protest as Kisan Garjana rally at Ramleela Ground Delhi ntc - AajTak

गौरतलब है कि भारतीय किसान संगठन की मांग है कि केंद्र सरकार कृषि उपज पर जीएसटी न लगाएं. यानी सभी उपज को केन्द्र सरकार जीएसटी फ्री कर दे. इसके अलावा किसानों को मिलने वाला पीएम किसान सम्मान निधि की रकम को खेती में बढ़ रहे लागत के अनुसार बढ़ा दिया जाये. किसानों की मांग है कि अनाज में उन्हें सब्सिडी मिले. साथ ही किसानों को डीबीटी के तहत आर्थिक सहायता दी जाए.

Farmers from across India start two day protest in delhi will march to Parliament Street on Friday - दिल्ली: रामलीला मैदान पहुंचे देशभर के हजारों किसान, संसद मार्च आज

किसानों की मांग है कि केन्द्र सरकार किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाये. भारतीय किसान संगठन का कहना है कि किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी जाये. अभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 3 लाख रुपये दिये जाते हैं. इसके अलावा भी किसान कई और मांगों के समर्थन मे रैली का आयोजन कर रहे हैं.

After Kisan Mukti March Farmers Reached Ramlila Maidan, Today They Will March Towards Parliament - देश भर के किसानों ने दिल्ली के रामलीला मैदान में डाला डेरा, आज करेंगे संसद कूच -

वहीं, दिल्ली के रामलीला मैदान में भारतीय किसान संगठन की ओर से आयोजित मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा है कि कुछ इलाकों में यातायात प्रभावित हो सकती है. ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, मीरदर्द चौक, मिंटो रोड, अजमेरी गेट, चमन लाल मार्ग, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग, कमला मार्केट गोल चक्कर से हमदर्द चौक, भवभूति मार्ग और पहाड़गंज चौक में ट्रैफिक डायवर्ट किए जाएंगे

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …