Breaking News

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों और पुलिस के बीच झड़प, जमकर की तोड़फोड़ और आगजनी

  • इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों ने  किया हंगामा 

  • विश्वविद्यालय में छात्रों और पुलिस के बीच झड़प 

  • छात्रों ने जमकर की तोड़फोड़ और आगजनी 

यूपी डेस्क: प्रयागराज स्थित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के परिसर में आज यानि सोमवार दोपहर अचानक छात्र संघ का हुजूम उमड़ पड़ा। छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में एकत्रित होकर जमकर हंगामा किया। रोष जता रहे छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। विश्वविद्यालय के सिक्योरिटी गार्ड ने कई राउंड फायरिंग की है। मारपीट में कई छात्रों को चोट आई है। उनका आरोप है कि विश्वविद्यालय के गेट पर तैनात गार्ड ने गोली चलाई है।

Prayagraj Breaking News: इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों का हंगामा,  गार्ड पर गोली चलाने का आरोप - Prayagraj Breaking News Uproar of students in  Allahabad University campus

 हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मिली जानकारी के मुताबिक छात्र छुट्‌टी का दिन होने के बावजूद छात्रों ने छात्र संघ भवन पर बंद ताले को खोलने की कोशिश की। इस दौरान विश्वविद्यालय में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तभी दोनों पक्षों में विवाद पनप गया।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बवाल, सुरक्षा गार्ड में गोली चलाने का आरोप, कई  छात्र घायल - Prayagraj Allahabad University students University guard  Violent clash lclv - AajTak

बीते दिन भी फीस बढ़ोतरी को लेकर पुलिस से छात्रों को हुई तीखी झड़प
बीते दिन भी इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों की फीस बढ़ोतरी को लेकर पुलिस से तीखी झड़प हो गई थी। इस दौरान यूनिवर्सिटी कैंपस में अफरा-तफरी मच गई थी। दरअसल, उस समय आंदोलन कर रहे कुछ छात्रों ने भू समाधी लेने का ऐलान किया था। उसके बाद भू समाधि लेने की कोशिश करते छात्रों को पुलिस ने जबरन हटाना शुरू कर दिया था। देखते ही देखते छात्रों और पुलिसकर्मियों में झड़प हो गई और धक्का-मुक्की भी की गई थी। देखते ही देखते वहां माहौल बिगड़ गया।

छात्रों ने आरोप लगाया कि गार्डों ने गोलियां चलाई। इसके बाद सभी छात्र भड़क गए और जमकर हंगामा हुआ। सभी छात्रावासों से छात्र विश्वविद्यालय परिसर में उमड़ पड़े और पत्थरबाजी भी की। उधर सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और स्थिति को संभालने में जुट गया। मामले को लेकर हुए तनाव की गंभीरता को देखते मौके पर पुलिस कमिश्नर रमेश शर्मा और अन्य अधिकारी पहुंच गए।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बवाल, सुरक्षा गार्ड में गोली चलाने का आरोप, कई  छात्र घायल - Prayagraj Allahabad University students University guard  Violent clash lclv - AajTak

28 छात्रों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज
इस मारपीट के आरोपी रूद्र प्रताप सिंह राठौर समेत 28 छात्रों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। छात्रों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 323, 504, 506, 427, 308, 386 और 392 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। बता दें यह पूरा विवाद सिगरेट पीने को लेकर हुआ। सुट्टा बार कैफे के सामने सिगरेट पीने से मना करने पर मारपीट की गई। पुलिस मारपीट करने वाले छात्रों की तलाश कर रही है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …