Breaking News

अमरोहा में ई रिक्शा चार्ज करते समय बड़ा हादसा, करंट लगने से बाप-बेटे की मौत, मां और दूसरा बेटा गंभीर

  • करंट लगने से एक ही परिवार के चार लोग झुलसे

  • इलाज के लिए ले जाते समय बाप-बेटे की मौत

  • मां और दूसरे बेटे की हालत गंभीर

यूपी: अमरोहा जिले के गजरौला में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब यहां पर ई रिक्शा से चार्जिंग के तार हटाते समय करंट लगने से एक ही परिवार में दंपती और दो बेटे समेत चार लोग झुलस गए। मोहल्ले के लोगों ने बिजली की आपूर्ति को बंद कर चारों को छुड़ाया, लेकिन तब तक चारों गंभीर रूप से झुलस गए थे। जिसके बाद चारों को परिजन उपचार के लिए निजी चिकित्सकों के यहां ले गए, लेकिन डॉक्टर ने भर्ती करने से मना कर दिया। ई-रिक्शा चालक और उसके बेटे ने मुरादाबाद ले जाते समय दम तोड़ दिया। जबकि मां और एक बेटे की हालत नाजुक बनी है। मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। फिलहाल दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें: Kerala: केरल में आरएसएस कार्यालय पर फेंका बम, इलाके में फैली सनसनी

घटना नगर के मुहल्ला चौहानपुरी में चामुंडा रोड की है। यहां के रहने वाले 40 वर्षीय राकेश कुमार ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का लालन पालन करते थे। रोजाना की तरह उन्होंने सोमवार की रात को अपने घर में ई रिक्शा चार्जिंग पर लगाई थी। मंगलवार की सुबह करीब छह बजे जब उन्होंने ई रिक्शा से चार्जिंग के तार हटाए तो उन्हें करंट लग गया। इस दौरान उन्हें बचाने के लिए मौके पर पहुंचे 18 वर्षीय पुत्र कपिल, सचिन उर्फ निगम व पत्नी किरण देवी भी झुलस गए।

शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों ने परिवार के चारों सदस्यों को आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर हालत नाजुक होने पर राकेश को उनके पुत्र कपिल को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। मुरादाबाद ले जाते समय दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पिता पुत्र की मौत होने से स्वजन में चीत्‍कार मची हुई है। उधर, पत्नी व दूसरे बेटे की हालत भी नाजुक है। वहीं हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें: Share Market Today: बाजार में आज भी गिरावट जारी, सेंसेक्स 176 अंक लुढ़का, निफ्टी 16100 के पास

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …