Breaking News

पीएसी जवानों की पासिंग आउट परेड की सीएम योगी ने ली सलामी, कहा- यूपी में कानून व्यवस्था बेहतर हुआ

  • उत्तर प्रदेश को मिले 15,487 पीएसी जवान

  • पासिंग आउट परेड की सीएम ने ली सलामी

  • यूपी में बिना भेदभाव के भर्तियां की गई

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार को लखनऊ की पुलिस लाइन में पीएसी रिक्रूट आरक्षियों की दीक्षांत परेड समारोह में सम्मिलित होने के साथ ही परेड की सलामी ली। सलामी के समय डीजीपी पुलिस डीएस चौहान और पुलिस कमिश्नर ध्रुव कांत ठाकुर मौजूद रहे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार सर्वश्रेष्ठ परेड कमांडर योगेन्द्र अवस्थी, अमन पाण्डेय, राजा पाण्डेय तथा अमित सिंह को सम्मानित किया। आज प्रांतीय सशस्त्र बल यानी पीएसी के 15,487 जवान पास आउट हुए। वो सीधे पीएसी का हिस्सा बनाए गए है। इस दौरान लखनऊ में 16 टुकड़ियों में 399 जवानों ने सीएम को सलामी दी। है। लखनऊ के साथ ही अन्य स्थान पर भी पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया है। अब इन 15,487 पीएसी के जवानों को प्रदेश की विभिन्न वाहिनी में तैनाती मिलेगी।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st ODI Match: आज होगा भारत-इंग्लैंड पहला वनडे, यहां जानिए सभी अपडेट्स

दीक्षांत परेड में सलामी लेने के बाद सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के भर्ती की गई है। होनहार जवानों को पुलिस बल का हिस्सा बनने से रोकने के लिए कैसे उन कंपनियों को समाप्त करते हुए इन नौजवानों को प्रदेश और देश की सेवा से वंचित करने का प्रयास किया गया था। पिछली सरकारों में उत्तर प्रदेश पीएसी बल को समाप्त करने की जो साजिशें हो रही थी। इसके बाद 54 कंपनियों को समाप्त कर दी गई थी। आज जब मैं परेड देख रहा था तो मुझे एहसास हुआ कि उत्तर प्रदेश की सुरक्षा में सेंध लगाने की कितनी बड़ी साजिश थी। मगर हमने भर्तियों को दोबारा शुरू किया। 2017 से पहले भर्ती रुकी हुई थी। हमने बिना भेदभाव के भर्ती की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2018 में चयनित 15787 पीएससी रिक्रूटमेंट भारत प्रशिक्षण जनवरी 2022 में प्रारंभ हुआ था। 6 माह के अपने सफलतम प्रशिक्षण के कारण आज प्रदेश के 87 केंद्रों में दीक्षांत परेड का आयोजन किया जा रहा है। मैं इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा उत्तीरर्ण करने के लिए सभी बहादुर जवानों का हृदय से स्वागत करता हूं।

यह भी पढ़ें: पत्नी को इन तरीकों से करें खुश, रिश्तों में घोल देंगे मिठास

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …