Breaking News

आखिरकार LG ने CM केजरीवाल और मंत्रिमंडल को मिलने के लिए बुलाया

  • LG दिल्ली सरकार में टकरार

  • मंत्रिमंडल को मिलने बमुश्किल मानें उपराज्यपाल

  • 10 विधायक भी साथ लाने को कहा

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल कार्यालय के बीच जारी खींचतान के बीच उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उनके मंत्रियों और आप के 10 विधायकों को मिलने बुलाया है। उन्होंने सभी को शुक्रवार शाम राजनिवास में आने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें:-एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम में हरियाणा देश में प्रथम: विकास एवं पंचायत मंत्री

राजनिवास के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि मुख्यमंत्री को उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों और उनकी आम आदमी पार्टी (आप) के किन्हीं 10 विधायकों के साथ शाम चार बजे बैठक में आने के लिए कहा गया है। बता दें कि प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों को फिनलैंड में भेजने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव सहित कई मुद्दों पर दिल्ली सरकार और एलजी आमने-सामने हैं।

16 जनवरी को केजरीवाल और उनकी पार्टी के विधायकों ने शिक्षक प्रशिक्षण प्रस्ताव को लेकर एलजी वीके सक्सेना से मिलने के लिए विधानसभा से राज निवास तक मार्च निकाला था। करीब एक घंटे के इंतजार के बाद सीएम केजरीवाल ने वहां से लौटते हुए दावा किया था कि एलजी ने उनसे और उनकी सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया व आप विधायकों से मिलने से इनकार कर दिया।

इसके कुछ दिन बाद एलजी ने केजरीवाल को लिखे एक पत्र में दिल्ली सरकार के आरोपों से इनकार किया था, जिसमें कहा गया था कि मुख्यमंत्री ने एक बैठक के लिए जोर दिया, जिसमें उनके सभी विधायक शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें:-मुस्लिम टीचर का भारत माता-सरस्वती की फोटो पर फूल चढ़ाने से इनकार,विभाग करेगा मामले की जांच

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …