Breaking News

एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम में हरियाणा देश में प्रथम: विकास एवं पंचायत मंत्री

  • ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में नल से जल पहुंचाने वाला हरियाणा बना देश का पहला राज्य

  • प्रदेश के 5681 गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है

  • इस मौके पर 20 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी को सम्मानित किया

सिरसा। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि प्रदेश में आर्थिक, सामाजिक व प्रशासनिक ढांचे को मजबूत बनाते हुए जनहित में समान विकास व भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के साथ जनता के विश्वास के अनुरूप सरकार निरंतर हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। इस कारण आज प्रदेश में अंतिम पंक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ सरलता से पहुंच रहा है।

ये भी पढ़ें:-मुस्लिम टीचर का भारत माता-सरस्वती की फोटो पर फूल चढ़ाने से इनकार,विभाग करेगा मामले की जांच

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ओजस्वी मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मूलमंत्र के तहत प्रदेश की तस्वीर व लोगों की तकदीर बदली है। बबली वीरवार को 74वें गणतंत्र दिवस पर स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण करने के बाद जिलावासियों के नाम अपना शुभ संदेश दे रहे थे।

इस दौरान उन्होंने भव्य मार्च पास्ट की सलामी भी ली। इससे पहले उन्होंने शहीद व स्वतंत्रता सेनानी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया। इस मौके पर 20 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी को सम्मानित किया गया उन्होंने कहा कि गांवों में शहरों जैसी सुविधाएं विकसित करने के लिए हरियाणा स्मार्ट ग्राम प्राधिकरण का गठन किया गया है।

ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में नल से जल पहुंचाने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। प्रदेश के 5681 गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों को डिजिटल बनाने के लिए ग्राम दर्शन पोर्टल पर 6197 ग्राम पंचायतों का डिजिटल डाटा उपलब्ध है। ग्रामीणों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक देने के लिए प्रदेश के सभी गांवों को लाल डोरा मुक्त किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं की शक्तियों का विकेंद्रीकरण किया है। पी.आर.आई. के अपने फंड व ग्रांट-इन-ऐड में से छोटे या बड़े, जिस भी राशि के काम होंगे, उनकी प्रशासनिक स्वीकृति ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के स्तर पर ही होगी। व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है।

ये भी पढ़ें:-बसंत पंचमी क्यों मनाई जाती है जानें सरस्वती पूजा के बारे……

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …