जूनोज पिज्जा रेस्टॉरेंट में लगी आग,
22 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया,
लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी,
(महाराष्ट्र डेस्क) मुंबई के घाटकोपर इलाके के पारेख अस्पताल के पास जूनोज पिज्जा रेस्टॉरेंट में शनिवार को आग लग गई।इस आग के चलते 22 लोगों को पारेख अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद सभी को अस्पताल भेजा गया, मुंबई के डीसीपी पुरुषोत्तम कराड ने कहा कि पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।
जूनो पिजा होटल में लगी आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है, लेकिन इसमें 2 लोग घायल हुए हैं तो एक की मौत हुई है,दरअसल बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर जो मीटर बॉक्स था उसमें शॉक सर्किट की वजह से आग लगी थी और वहीं से आग ने पूरे बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि आग के बीच इमारत में फंसे तीन लोगों को दमकल कर्मियों ने बचाया और उन्हें राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया।