Breaking News

Fire in Delhi: चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास इमारत में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां

  • चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास इमारत में लगी आग

  • मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां

  • घटना के कारण का अभी तक नहीं चल पाया पता

नेशनल डेस्क: दिल्ली के चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में भीषण आग लगने की खबर है। आग लगने की खबर जैसे ही मिली दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर तुरंत पहुंचीं। ये गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। इस घटना के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

आग पर काबू पाने में समय लगेगा: फायर ऑफिसर

डिप्टी फायर ऑफिसर धर्मपाल भारद्वाज ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारी दमकल की 25 गाड़ियां आईं हैं। गलियां छोटी होने की वजह से हमारी गाड़ियों को घटना स्थल से आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। यह 4 मंजिला इमारत है जिसमें कपड़े भरे हुए हैं। आग पर काबू पाने में समय लगेगा।

लोगों को निकाला गया बाहर

यह आग ज्योति नगर इलाके में रविवार शाम को लगी जिसके बाद यह पूरी चार मंजिला इमारत में फैल गई। लोगों ने तुरंत मकान को खाली कर दिया। घटना के बाद अफरातफरी मच गई और लोग इधर से उधर भागने लगे। आग इतनी भयानक थी कि आसापास के लोगों में दहशत का माहौल हो गया। अंदर फंसे कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

24 घंटे में आग की दूसरी घटना

बता दें कि इससे पहले रविवार रात को भी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में आग लग गई थी। इसपर थोड़े समय बाद काबू पा लिया गया था। पिछले 24 घंटे के अंदर ही यह दिल्ली में आग लगने की दूसरी घटना है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …