Breaking News

Fire In Delhi: भागीरथ पैलेस मार्किट में लगी आग पर अभी तक नहीं पाया जा सका काबू, चपेट में आई 100 दुकानें

  • भागीरथ पैलेस मार्किट में लगी आग

  • आग की चपेट में आई 100 दुकानें

  • दमकल की 32 गाड़ियां मौके पर मौजूद

नेशनल डेस्क: दिल्ली स्थित चांदनी चौक की भागीरथ पैलेस मार्किट में बीती रात को  लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। इस आग की चपेट में 100 दुकानें आ चुकी है। आग की जानकारी दमकल विभाग को मिलने के बाद 30 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।

वहीं दमकल विभाग ने कहा कि दमकल की 32 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग पर काबू पाने के लिए रिमोट कंट्रोल फायर फाइटिंग मशीन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग अभी स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। मौके पर दमकल की 32 गाड़ियां मौजूद हैं। सुबह तक आग पर काबू पा लिया जाएगा। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इमारत का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। दमकल अधिकारी और पुलिस मौके पर है। आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। दो मंजिलें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …