Breaking News

Satyendra Jain: जेल प्रशासन पर सही आहार न देने का लगाया था आरोप, आप मंत्री की याचिका पर आज फैसला सुनाएगा कोर्ट

  • आप मंत्री की याचिका पर आज फैसला सुनाएगा कोर्ट

  • जेल प्रशासन पर सही आहार न देने का लगाया था आरोप

  • दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में दायर की याचिका

नेशनल डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं। जैन पिछले कुछ समय से जेल में उन्हें मुहैया कराई जा रही सुख – सुविधाओं को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। हालांकि, आप सरकार के मंत्री ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर उचित खाना न देने का आरोप लगाते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिस पर आज यानी शुक्रवार को एकबार फिर सुनवाई होगी।

Home-cooked food, body massage': ED complains about Satyendra Jain getting  VIP treatment inside Tihar jail | India News – India TV

दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में दायर की याचिका
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में दायर याचिका में उन्हें पारंपरिक भोजन मुहैया कराने की गुहार लगाई थी। याचिका में कोर्ट से अनुरोध किया गया था कि वह जेल प्रशासन को उन्हें सब्जियां, फल और मेवे देने का निर्देश जारी करें। जैन ने याचिका में तिहाड़ जेल प्रशासन पर उचित खाना न देने का आरोप लगाया था। जिस पर अदालत ने तिहाड़ जेल से जवाब मांगा था।

AAP Leader Satyendar Jain's 'Massage' Video Inside Jail Triggers Controversy

वायरल वीडियो पर रखा पक्ष
वायरल वीडियो को लेकर कोर्ट में जैन के वकील राहुल मेहरा ने इस पर अपना पक्ष रखा है। मेहरा ने पिछले दिनों हुइ सुनवाई के दौरान कहा था कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि मंत्री सत्येंद्र जैन की जेल के अंदर खूब खातिरदारी हो रही है, वह विलासिता का जीवन जी रहे हैं। उन्होंने फुटेज से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए जेल प्रशासन पर निशाना साधा।

Satyendar Jain money laundering case: Delhi Court to pronounce big verdict  today | India News | Zee News

मेहरा ने कहा कि कोर्ट को जेल प्रशासन से पूछना चाहिए कि क्या तिहाड़ जेल में कोई मसाज पार्लर है? क्या जेल में मसाज दिया जाता है? जेल प्रशासन के अनुसान सीसीटीवी फुटेज एक महीने के बाद डिलीट कर दी जाती है। मगर जो सीसीटीवी फुटेज ईडी को दी गई, वह सितंबर महीने की थी। जेल प्रशासन को बताना चाहिए कि प्रवर्तन निदेशालय को जो सीसीटीवी फुटेज दी गई, वह कब दी गई और कहां रखी गई थी ?

Delhi minister Satyendar Jain arrested by ED in hawala case - BusinessToday

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार है मंत्री
बता दें मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार करने वाली ईडी ने जैन को तिहाड़ जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट मिलने का आरोप लगाया था। जांच एजेंसी ने सीसीटीवी फुटेज समेत इससे जुड़े अन्य सबूत अदालत में पेश भी किए थे।

About News Desk

Check Also

नीति आयोग की बैठक से दूर रहेंगे नीतीश, ममता और केजरीवाल

नीति आयोग की बैठक से दूर रहेंगे नीतीश ममता और केजरीवाल विपक्षी एकजुटता 27 मई …