Breaking News

राजस्थान में गरमाई सियासत, राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का दावा, सचिन पायलट के साथ 80 फीसदी विधायक

  • राजस्थान में गरमाई सियासत

  • राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का दावा

  • सचिन पायलट के साथ 80 फीसदी विधायक

नेशनल डेस्क: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सचिन पायलट को गद्दार कहे जाने के बाद राज्य में सियासत गरमा गई है। सीएम गहलोत के पायलट को लेकर बयान के बाद राजस्थान सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि सचिन पायलट के साथ 80 फीसदी विधायक हैं।

Congress Leader Rajendra Gudha Claims That 80 Percent Mla Are With Sachin  Pilot - Rajasthan: कांग्रेस नेता राजेंद्र गुढ़ा की गहलोत को चुनौती, बोले-  पायलट के साथ 80% विधायक, Cm करा लें

राजेंद्र गुढ़ा ने पायलट के समर्थन में की बयानबाजी
राजेंद्र गुढ़ा ने पायलट के समर्थन में बयानबाजी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भले ही यह दावा कर रहे हैं कि पायलट के पास 10 विधायक नहीं हैं लेकिन उन्हें मैं बता दूं कि उनके साथ होटल में रहे 102 विधायकों में से आज भी पायलट के साथ चार्टर प्लेन से चार विधायक मध्य प्रदेश गए हैं। एक मैं खड़ा हूं। ऐसे में मुख्यमंत्री गलत बोल रहे हैं। साथ में कहा कि मुख्यमंत्री अगर इतने आश्वस्त हैं तो फिर काउंटिंग करावा लें।

साथ में उन्होंने कहा कि सचिन पायलट से बेहतर कोई राजनेता नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर 80 प्रतिशत विधायक सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में न हुए तो हम दावेदारी छोड़ देंगे। राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि कांग्रेस हाई कमान का आशीर्वाद है इसलिए सचिन पायलट चुप बैठे हैं।

राजस्थानः 'मैं अकेला कांग्रेस में नहीं आया था, बाकियों की भी व्यवस्था हो',  कहते हुए मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने लौटाई गाड़ी - Rajasthan Congress  Controversy Minister Gudha returned car not charge Maken reach Jaipur ntc -  AajTak

सीएम गहलोत का बयान
बता दें कि सीएम गहलोत ने बयान देते कहा कि हाईकमान पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बना सकता, जिसने पार्टी के साथ गद्दारी की उसे कैसे स्वीकार कर सकते हैं। इसके पास 10 विधायक भी नहीं उसे कोई स्वीकार ही नहीं करेगा और जिन्होंने 34 दिन भुगता वो पायलट को कैसे सहन कर सकते हैं। हमने राजभवन में धरना दिया और सरकार बचाने का काम किया।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …