Breaking News

योगी कैबिनेट बैठक में पुलिस कमिश्नर प्रणाली पर लगी मुहर, इन तीन शहरों में होगी पुलिस कमिश्नरों की होगी तैनाती

  • योगी कैबिनेट की बैठक हुई खत्म  

  • कैबिनेट बैठक में पुलिस कमिश्नर प्रणाली पर लगी मुहर

  • बैठक में डेढ़ दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर

यूपी डेस्क: आज योगी कैबिनेट की बैठक में पुलिस कमिश्नर प्रणाली के विस्तार पर मुहर लग गई है, जिसके तहत यूपी के प्रयागराज, आगरा और गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने को कैबिनेट की मुहर लगी है। तीनों शहरों पर पुलिस कमिश्नरों की तैनाती की जाएगी।

कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को पास किया गया। योगी कैबिनेट की बैठक के इस फैसले के बाद अब यूपी के 7 जिलों में पुलिस आयुक्त व्यवस्था लागू हो गई है। साथ में कैबिनेट बैठक में डेढ़ दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई, जिसमें नगर विकास, पर्यटन, आवास विभाग सहित कई विभागों के प्रस्ताव पास किए गए।

UP-Cabinet-meeting-held-under-the-leadership-of-CM-Yogi-Adityanath-9-proposals-were-approved  | CM Yogi Cabinet Meeting: चीन पर निर्भरता होगी खत्म, एथेनाल के उत्पादन में  यूपी बनेगा आत्मनिर्भर ...

7 महानगरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू
बता दें, उत्तर प्रदेश के 7 महानगरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हुई है। लखनऊ में सुजीत पांडे और नोएडा में आलोक सिंह को पहला पुलिस कमिश्नर बनाया गया था। 26 मार्च 2021 को दूसरे चरण में कानपुर और वाराणसी में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हुई थी। कानपुर में विजय सिंह मीणा और वाराणसी में ए सतीश गणेश को पुलिस कमिश्नर बनाया गया था।

UP कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने लिए यह महत्वपूर्ण फैसले एवं 15 प्रस्ताव  किए पास

1861 से भारत में है पुलिस कमिश्नरी सिस्टम
आपको बता दें कि भारत में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम 1861 से चलता आ रहा है। भारत के अन्य महानगरों या बड़े शहरों में भी बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए समय-समय पर पुलिस कमिश्नरों की नियुक्ति होती रही है। पुलिस कमिश्नरी में दंड प्रक्रिया संहिता के तहत सारे अधिकार पुलिस कमिश्नर रखता है। उसे संबंधित जिले के जिलाधिकारी से पुलिस के मामले में कोई निर्देश लेने की आवश्यकता नहीं होती।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …