दिल्ली में नए साल की हादसों के साथ हुई शुरूआत
ग्रेटर कैलाश इलाके में नर्सिंग होम में लगी आग
आगजनी में 2 लोगों की मौत
नेशनल डेस्क: राजधानी में नए साल की शुरूआत हादसों के साथ हुआ। दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में आज तड़के एक नर्सिंग होम में आग लग गई। इस आगजनी में कम से कम 2 लोगों की जलकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह करीब 5:15 बजे की बताई जा रही है।
Fire broke out at a Senior Citizen Care Home in E Block, Greater Kailash II. Fire officials, and police present on the spot. 2 people died, and 6 safely evacuated. Fire has been brought under control: Delhi Fire Service
— ANI (@ANI) January 1, 2023
आग की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग राहत व बचाव कार्य में जुट गए। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग को काबू करना शुरू कर दिया। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया और स्थिति को नियंत्रण में किया।
#UPDATE | Delhi | Two women died after a fire broke out at a senior citizen care home in Greater Kailash II
We are checking the validity (NOC of care home). The cause of the fire is being ascertained: Chandan Chowdhary, Deputy Commissioner of Police, South pic.twitter.com/zLyG6uMbcS
— ANI (@ANI) January 1, 2023
इस मामले पर अधिकारियों ने पुष्टि की कि राहत-बचाव कार्य में मौके से 6 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। साथ में उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस की टीम मौके का मुआयना कर रही है।
आपको बता दें कि दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 स्थित फिनिक्स अस्पताल में पहले भी आग लग चुकी है। बीते साल 17 दिसंबर की सुबह आग लग गई थी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। ये अस्पताल के बेसमेंट में लगी थी। इस आगजनी में दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था।