Breaking News

नए साल 2023 की हुई शुरुआत, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी नववर्ष की बधाई

  • नए साल 2023 की शुरुआत 

  • भारत में लोगों ने मंदिरों में नए साल का किया स्वागत

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी नए साल की बधाई

नेशनल डेस्क: नए साल 2023 की शुरुआत हो गई है। भारत समेत दुनिया के तमाम देशों ने अपने-अपने तरीके से नए साल का स्वागत किया। भारत में कई जगहों पर लोगों में मंदिरों में नए साल का स्वागत विशेष पूजा-पाठ से किया गया। वहीं, दूसरी और देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई नेताओं ने देशवासियों को नए साल की बधाई व शुभकामनाएं दी है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नए साल की बधाई दी है। पीएम ने ट्वीट कर लिखा, आपका 2023 शानदार हो। यह आशा, खुशी और ढेर सारी सफलता से भरा हो। सभी को अद्भुत स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिले।

देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने देशवासियों को नए साल की बधाई दी है। उन्होंने लिखा, साल 2023 हमारे जीवन में नई प्रेरणा, लक्ष्य और उपलब्धियां लेकर आए। आइए हम देश की एकता, अखंडता और समावेशी विकास के लिए खुद को फिर से समर्पित करने का संकल्प लें।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर नए साल की देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने लिखा, आप सभी को ईसवी सन् -2023 की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम की कृपा से यह नूतन वर्ष आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि, सौभाग्य, उत्साह और आरोग्यता से अभिसिंचित करे।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी कुछ तस्वीरों की वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया, “उम्मीद है, 2023 में, हर गली, हर गांव, हर शहर में खुलेगी, मोहब्बत की दुकान। आप सभी को नए साल की बहुत बधाई।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …