Breaking News

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके के नर्सिंग होम में लगी आग, 2 लोगों की मौत, 6 को किया रेस्क्यू

  • दिल्ली में नए साल की हादसों के साथ हुई शुरूआत 

  • ग्रेटर कैलाश इलाके में नर्सिंग होम में लगी आग

  • आगजनी में 2 लोगों की मौत

नेशनल डेस्क: राजधानी में नए साल की शुरूआत हादसों के साथ हुआ। दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में आज तड़के एक नर्सिंग होम में आग लग गई। इस आगजनी में कम से कम 2 लोगों की जलकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह करीब 5:15 बजे की बताई जा रही है।

आग की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग राहत व बचाव कार्य में जुट गए। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग को काबू करना शुरू कर दिया। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया और स्थिति को नियंत्रण में किया।

इस मामले पर अधिकारियों ने पुष्टि की कि राहत-बचाव कार्य में मौके से 6 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। साथ में उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस की टीम मौके का मुआयना कर रही है।

आपको बता दें कि दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 स्थित फिनिक्स अस्पताल में पहले भी आग लग चुकी है। बीते साल 17 दिसंबर की सुबह आग लग गई थी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। ये अस्पताल के बेसमेंट में लगी थी। इस आगजनी में दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …