लखनऊ, उत्तर प्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इमारत गिरने की दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर जाकर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने लखनऊ में एक पुरानी बिल्डिंग के गिरने की दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही SDRF व NDRF की टीमों को मौके पर जाकर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) January 24, 2023
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मौके पर पहुंचे
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मौके पर एसडीआरएफ व एनजीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है। तीन शव बरामद हुए हैं। लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
लखनऊ के हजरतगंज स्थित एक पुरानी बिल्डिंग के गिरने की हृदय विदारक घटना की सूचना पर तत्काल घटनास्थल पहुंचकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं,पुलिस के अधिकारियों व एसडीआरएफ,एनडीआरएफ की टीमों द्वारा युद्धस्तर पर राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। pic.twitter.com/TF3C3yjpDa
— Brajesh Pathak (मोदी का परिवार) (@brajeshpathakup) January 24, 2023
लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र के वजीर हसन रोड पर स्थित एक इमारत के गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। इमारत का नाम अलाया अपार्टमेंट है। बताया जा है कि यह एक पुरानी बिल्डिंग थी। आज आए भूकंप के बाद इमारत में दरारें आ गई थीं। लेकिन किसी ने इस पर गौर नहीं किया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस व राहत टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। बताया जा रहा है कि इसमें करीब 30 से 40 लोग दबे हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें:-Indian Oil तमिलनाडु में विभिन्न परियोजनाओं में 2,200 करोड़ रुपए करेगी निवेश