Breaking News

Indian Oil तमिलनाडु में विभिन्न परियोजनाओं में 2,200 करोड़ रुपए करेगी निवेश

  • IOC तमिलनाडु में कई परियोजनाओं में 2,200 करोड़ रुपए निवेश करेगी

  • अम्मुलाईवोय्यल गांव में एकीकृत ल्यूब परिसर स्थापित करने के लिए भी IOC करेगी काम

  • IOC अगले दो वर्षों में परियोजनाओं में करेगी करोड़ो का निवेश

कोयंबटूर। सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) तमिलनाडु में अगले दो वर्षों के दौरान विभिन्न परियोजनाओं में 2,200 करोड़ रुपए निवेश करेगी। इसमें कुछ परियोजनाओं का विस्तार शामिल है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आईओसी के कार्यकारी निदेशक और प्रदेश प्रमुख वीसी अशोकन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि परियोजनाओं में असनुर और वेल्लुर में टर्मिनल, कैप्टिव पेट्रोलियमपरियोजना, कामराजर बंदरगाह पर तेल और एलपीजी उतारने-चढ़ाने के लिये घाट (जेटी) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:-टेस्ला की खरीद संबंधी twite मामले में कोर्ट में पेश हुए Elon Musk

Indian Oil to pump in Rs 2,200 crore investment for various projects in Tamil Nadu

आईओसी ने कहा कि कंपनी एन्नोर-तिरुवल्लुर क्षेत्र, बेंगलुरु-पुडुचेरी-नागपट्टिनम-मदुरै-तूतीकोरिन गैस पाइपलाइन और चेन्नई-तिरुचिरापल्ली-मदुरै पाइपलाइन परियोजनाओं के विस्तार के अलावा चेन्नई के बाहर अम्मुलाईवोय्यल गांव में एकीकृत ल्यूब परिसर स्थापित करने के लिए भी काम करेगी।

IOC Share Price: IOC raises Rs 1,290 crore in debt - The Economic Times

शोकन यहां किनाथुकदावु के निकट एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र की भंडारण और वितरण अवसंरचना की समीक्षा और विचार-विमर्श करने के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि लीथियम बैटरी के विकल्प के तौर पर एल्युमीनियम-एयर प्रौद्योगिकी के विनिर्माण और व्यवसायीकरण के लिए इस्राइली प्रौद्योगिकी कंपनी फिनर्जी के साथ संयुक्त उपक्रम छह महीनों में तैयार हो जाएगा और हाल ही में एक त्रिपक्षीय समझौता किया गया है।

ये भी पढ़ें:-Swiggy में काम करने वालों को झटका, कर्मचारियों को निकाला बाहर

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …