Breaking News

Flood in UP: भारी बारिश के कारण बूढ़ी राप्ती नदी पर बना बांध टूटा, 200 गांव हुए जलमग्न

  • बूढ़ी राप्ती नदी पर बना बांध टूटा

  • करीब 200 गांव हुए जलमग्न

  • बांध के टूटने की पहले से ही जताई जा रही थी आशंका

यूपी डेस्क: पिछले कई दिनों से यूपी में हो रही बारिश के कारण कई नदियां उफान पर है, जिसके कारण कई गांवों को बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, इसी बीच सिद्धार्थनगर जिले के इटवा में बूढ़ी राप्ती नदी पर बने बांध के टूट गया है। जिले के कई गांव पहले से ही बाढ़ से प्रभावित हैं। इस तटबंध के टूटने के बाद नए इलाकों में पानी प्रवेश कर गया है।

Siddharthnagar budhi rapti river broke due to heavy rainfall water level  increased in village | Flood in UP: भारी बारिश के कारण टूटा बूढ़ी राप्ती  नदी पर बना बांध, सिद्धार्थनगर के कई

बांध के टूट जाने से करीब 200 गांव हुए जलमग्न
दरअसल, बूढ़ी राप्ती नदी पर बने बांध के टूटने की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी। क्योंकि पिछले दिनों राप्ती नदी का पानी बूढ़ी राप्ती नदी में प्रवेश करने लगा था। इससे राप्ती के साथ – साथ बूढ़ी राप्ती का भी जलस्तर बढ़ने लगा। इटवा स्थित बूढ़ी राप्ती नदी पर बने बांध के टूट जाने से करीब दो सौ गांव जलमग्न हो चुके हैं। बूढ़ी राप्ती नदी में आई बाढ़ सिद्धार्थनगर और पड़ोसी बलरामपुर जिले में कहर बरपा रही है।

Water Leval Increase - बूढ़ी राप्ती,राप्ती का जलस्तर बढ़ा, सहमे लोग -  Siddharthnagar News

बाढ़ की चपेट में यूपी के 18 जिले
राहत आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश के 18 जिलों के 1370 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, जिनमें बलरामपुर के सबसे अधिक 287 गांव शामिल हैं। इसके अलावा सिद्धार्थनगर में 129, गोरखपुर में 120, श्रावस्ती में 114, गोंडा में 110, बहराइच में 102, लखीमपुर खीरी में 86 और बाराबंकी में 82 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इसमें बूढ़ी राप्ती नदी पर बने बांध के टूटने के बाद सिद्धार्थनगर जिले में आई तबाही के ताजा आंकड़े शामिल नहीं हैं।

Many Villages Engulfed By The Floods Of The Old Rapti River, Crop Ruined - बूढ़ी  राप्ती नदी की बाढ़ से कई गांव घिरे, फसल बर्बाद - Siddharthnagar News

बता दें कि यूपी में बीते सप्ताह हुई भीषण भारी बारिश के कारण प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं। वहीं, नेपाल में भारी बारिश के कारण भी नदियों का जलस्तर और तटबंधों पर दवाब बढ़ा है। शारदा, घाघरा, गंगा, बूढ़ी राप्ती, राप्ती, रोहिन और घाघरा नदी खतरे के निशाने से ऊपर बर रही है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …