Breaking News

UP news: वाराणसी में बीजेपी नेता की पीट-पीटकर हत्या, बीयर पीकर हंगामा कर रहे युवकों ने टोकने पर ली जान

  • नशे में हंगामा कर रहे युवकों को रोकना पड़ा भारी

  • बीजेपी नेता की पीट-पीटकर हत्या

  • वारदात के बाद कई पुलिसकर्मी निलंबित

वाराणसी: वाराणसी में शराब के नशे में हंगामा कर रहे मनबढ़ युवकों को रोकने की कोशिश करना बीजेपी नेता को भारी पड़ गया। नशे में धुत युवकों ने बीजेपी नेता पशुपति नाथ सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पिता को बचाने आए बेटे राजन सिंह को लाठी और रॉड से वार कर अधमरा कर दिया। हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। राजन को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं इस घटना के बाद बीजेपी नेता के घर में मातम पसरा हुआ है।

यह भी पढ़ें: Flood in UP: भारी बारिश के कारण बूढ़ी राप्ती नदी पर बना बांध टूटा, 200 गांव हुए जलमग्न

मामला जय प्रकाश नगर कॉलोनी का है, जहां बीयर शॉप के बाहर बीयर पीकर कुछ मनबढ़ युवक हंगामा कर रहे थें। ऐसे में पड़ोस के मकान में रहने वाले बीजेपी क्षेत्रीय कार्यसमिति के सदस्य पशुपति नाथ सिंह के पुत्र राजन युवकों को रोकने गए, लेकिन युवकों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। पशुपति नाथ अपने पुत्र को बचाने के लिए बीच बचाव करने गए, लेकिन मनबढ़ युवकों ने 72 वर्षीय पशुपति सिंह की उम्र भी नहीं देखी और नशे में उन्हें ईंट से पीटना शुरू कर दिया। जिसके कारण पिता पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार और स्थानीय लोग दोनों को ट्रामा सेंटर लेकर गए, जहां डाक्टरों ने पशुपति सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना को लेकर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है।

सूचना मिलने के बाद पहुंचे पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने मौका ए वारदात का जायजा लिया। वहीं रात में ही सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान करने के बाद पुलिस की पांच अलग अलग टीमों ने दबिश देकर पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 17 नामजद लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में दो दारोगा सहित नौ पुलिसकर्मियों को पुलिस कमिश्‍नर की संस्‍तुति पर रात में ही निलंबन की कार्रवाई की गई है। माना जा रहा है कि लापरवाही पर और भी कार्रवाई हो सकती है। वहीं पुलिस आरोपितों को चिन्हित करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: Indian of the Year Award: सीएम योगी को मिला को इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड 

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …