आतंकवाद को लेकर बोले विदेश मंत्री
यूएनएससी की बैठक की गई आयोजित
काउंटर टेररिज्म की बैठक में आईबी का दावा
बढ़ सकती है पाकितान की आतंकी गतिविधियां
इंटरनेशनल डेस्क:पाकिस्तान (pakistan) की चालबाजी (gimmicks)से हर कोई वाकिफ है। जिसकी वजह से पाक को ग्रे लिस्ट(gray list) में भी शामिल किया गया था, लेकिन अब उसे ग्रे लिस्ट से भी हटा दिया गया है। देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) शनिवार को दिल्ली (Delhi) में यूएनएससी (UNSC) की काउंटर टेररिज्म की बैठक (Counter Terrorism Meeting) में पाकिस्तान पर निशाना साधा। विदेश मंत्री जयशंकर ने इस बैठक में दमदारी से एक बार फिर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकवाद का मुद्दा (issue of terrorism) उठाया।
ये भी पढ़ें-46 साल की अमीषा पटेल बहुत खूबसूरत, बिकिनी में शेयर की फोटो
आतंकवाद को लेकर बोले विदेश मंत्री
इस बैठक (meeting)में जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद का मुकाबला(counter terrorism) ही हमारी पहली प्राथमिकता है। यूएनएसी में जयशंकर ने आतंकवादी गतिविधियों के लिए विभिन्न तकनीकों के इस्तेमाल से उत्पन्न खतरे के बारे में चेतावनी (Warning)दी वे अब “सस्ता और अधिक आसानी से उपलब्ध” हो गए हैं। उन्होंने कहा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(United Nations Security Council) ने पिछले 2 दशकों में, इस खतरे से निपटने के लिए मुख्य रूप से आतंकवाद विरोधी प्रतिबंध व्यवस्था के आसपास निर्मित एक महत्वपूर्ण वास्तुकला(architecture) विकसित की है।
पाकिस्तान को लेकर आईबी दावा
आईबी (IB) के अधिकारियों ने पाकिस्तान को लेकर दावा किया है कि पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से हटाने के बाद संभावना है कि उसकी आतंकवादी गतिविधियों में बढ़ोत्तरी (increase in terrorist activities) हो सकती है । साथ ही भारत में आतंकी हमले (Terrorist attacks) की संभावना बढ़ सकती है।
इससे पहले भी हुई बैठक
इससे पहले शुक्रवार को मुंबई (Mumbai) के ताज होटल (Taj Hotel) में आयोजित यूएनएससी की काउंटर टेररिज्म की बैठक में जयशंकर ने पाक प्रायोजित आतंकवाद (Pakistan Sponsored Terrorism) का मुद्दा उठाया था। कहा था कि 14 साल पहले पाकिस्तान की धरती से मुंबई को दहलाया गया। आज तक हमारा टास्क पूरा नहीं हुआ। अभी भी असली साजिशकर्ता पकड़ से बाहर है।
ये भी पढ़ें-इन घरेलू उपायों से पाएं गैस से छुटकारा, आज से ही अपनाएं